HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 22 September 2018

मनावर विधानसभा के उमरबन क्षेत्र में 12 करोड 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 4 सड़कों का भूमि पूजन हुआ संपन्न

मनावर विधानसभा के उमरबन क्षेत्र में 12 करोड 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 4 सड़कों का भूमि पूजन हुआ संपन्न
   
  

 संजय शर्मा 
हैलो धार 
        मनावर-  सड़क निर्माण के क्षेत्र में मील का पत्थर बन चुके मनावर विधानसभा क्षेत्र के उमरबन के ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम जो वर्षों से मुख्य मार्ग से कटे हुए थे इन ग्रामों के ग्रामीणों को लंबे समय से पक्की सड़क का इंतजार था जो भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व क्षेत्रीय विधायक रंजना बघेल के प्रयासों से संभव हुआ ।
         12 करोड़ 55 लाख रु की लागत से बनने वाली इन सड़कों में आज जिन सड़कों का भूमिपूजन हुआ उनमे साकलदा तालाब से तिलबयडिया तक 3.00 किलोमीटर बनने वाली सड़क जिसकी लागत 4 करोड़ 95 लाख 25 हजार रुपए की लागत स्वीकृत हुई है । इसी तरह ग्राम अहेरवास कुटीर से साकलदा नहर रणदा तक बनने वाली 3.20 किलोमीटर बनने वाली इस सड़क की लागत दो करोड़ 7 लाख रु की लागत स्वीकृत हुई है ।
ग्राम रामा धामा बडियापूरा फाटा से पिपलिया खुर्द तक लगभग 5 किलोमीटर तक बनने वाली सड़क की लागत 3 करोड़ 25 लाख 82 हजार रु स्वीकृत हुई है । इसी क्रम में सूलीबयड़ी से पटेलपूरा मार्ग होते हुए कुवाड़ तक पक्की सड़क बनना है जिसकी लागत 5 करोड़ 47 लाख 71 हजार रु स्वीकृत हुई है इस मार्ग की दूरी 5.10 किलोमीटर है ।
        इन चारों सड़कों के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक रंजना बघेल के साथ जिला भाजपा उपाध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार ,उमरबन मंडल अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसेवक सेन, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रुखड़ू भाई मुवेल, ग्राम उमरबन के सरपंच व महामंत्री लाल सिंह पटेल ,जिला पंचायत सदस्य झूमा सोलंकी,वरिष्ठ रमेशचंद्र राठौड़ कालीबावड़ी सरपंच हंसराज चौहान, बाबूलाल राठौड़ ,किशन वास्केल,फाटु सिंह वास्केल, लक्ष्मण सोलंकी, गोपाल मुवेल सरपंच टावलाई मनोज रावत, सत्यनारायण इसके सहित समस्त ग्रामों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । लोक निर्माण विभाग से एसडीओ मनोज बाथम सहित विभागीय कर्मचारी साथ रहे ।

No comments:

Post a Comment