गाव की चौपाल पर बैठे प्रत्येक व्यक्ती की सच्चाई को प्रकाशित करना सच्ची पत्रकारिता - दीपक चौरसिया
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो -धार
बदनावर - जिला पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब बदनावर द्वारा यश कॉलेज में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया जिलाधीश दीपक सिंह ,जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री, प्रेस क्लब अध्यक्ष जगजीवन सिंह पवार, मंचासीन थे प्रेस क्लब बद्नावार द्वारा दीपक चौरसिया का साफा बाँध कर व प्रतीक चिन्ह भेटकर स्वागत किया
श्री चौरसिया ने अपने उद्बोधन में कहा की मै शिखर पुरुष आदरणीय आनंद मोहन माथुर की पावन धरा पर आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं सही मायने में पत्रकारिता ग्रामीण पत्रकार ही करते हैं अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर उनकी आवाज को देश तक पहुंचाना यही पत्रकार का काम है मैंने हमेशा इसी सिद्धांत पर कार्य किया है मैंने बड़े बड़े नेता प्रधानमंत्री तक के साक्षात्कार लिए है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की खबरें बनाइए हे पर आप गांव में चौपाल पर बैठे व्यक्ति की समस्या सुनते हैं तो सच्चाई निकल कर सामने आती है और दिल से निकली हुई आवाज सुनना ही सच्ची पत्रकारिता है मुझे लगता है कि सच्ची पत्रकारिता ग्रामीण में होती है कई मीडिया चैनल ऑफिस में बैठे कर कुछ भी विश्लेषण कर देते हैं लेकिन आप जो कर रहे हैं वही वास्तविक पत्रकारिता है और पत्रकारिता की पहली सीढी यही से प्रारम्भ होती हे आज पत्रकारिता का दौर बिल्कुल बदल गया है सोशल मीडिया इंटरनेट मोबाइल अब टीवी बन गया है बदलते दौर में पत्रकारों को बदलने की जरूरत है व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया का प्रयोग करना खबरें पहुंचाना पत्रकारिता बन गया है आपकी अंतरात्मा से खबर निकले यही सबसे अच्छी पत्रकारिता हे गाव की खबर दिल्ली तक पहुंचाने वाले ग्रामीण पत्रकार का कार्य सराहनीय हे प्रशाशन और पत्रकार का रिश्ता सास.बहू का होता है जब प्रशाशन अच्छा करता हैं तो उसे अच्छा लिखा जाता है व गलत करता हे तो गलतियो को हिम्मत के साथ प्रकाशित किया जाता हे पत्रकार को खबरों का विश्लेषण करना चाहिए और विश्लेषण के बाद ही इसे जन.जन तक पहुंचाना चाहिए
कलेक्टर दीपक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि निडर पत्रकारिता का दूसरा नाम दीपक चौरसिया है भारत की सीमा पर जाकर जवानों के साथ गोली एवं धमाकों की आवाज के बीच जाकर कार्य करना हो या कोई प्राकृतिक आपदा वहां पर जाकर खबर लाने का काम अपनी जान का जोखिम उठाकर करते हो जो सराहनीय है
जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री ने चौरसिया के पत्रकारिता जीवन पर प्रकाश डालते हुए का की चौरसिया के किए गए कार्य सराहनीय है हर पत्रकार को इनके तरह निडर व स्पष्ट पत्रकारिता करनी चाहिए एक कलम के सिपाही को सच्चाई जनता तक पहुंचाना चाहिए तभी पत्रकार वह समाचार पत्र की विश्वसनीयता बनती है स्वागत उद्भोध्न विजय बाफना ने दिया अभिनंदन पत्र का वाचन पुरषोत्तम शर्मा ने किया आभार भूपेन्द्र सिह जादोन ने माना
No comments:
Post a Comment