HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 20 September 2018

ग्राम गाजनोद में कलेक्टर दिपक सिहं जी व कृषि विभाग का दोरा

ग्राम गाजनोद में कलेक्टर दिपक सिहं जी व कृषि विभाग का दोरा

हैलो धार 
       बदनावर / कानवन -दिंनाक 20/9/2018 को कलेक्टर दीपक सिंह  द्वारा ग्राम गाजनोद में16 तालब है  जिसमै पानी का एक बूंद नहीं है जिलाधीश महोदय ने  देखकर  कर आश्चर्य किया रबी की फसल तो गाजनोद मैं बोना मुश्किल है,किसानों ने बदनावर तहसील में सूखा घोषित करने की भी मांग की जिलाधीश द्वारा प्रगति सील किसान पर्यावरण विद् डॉ अमृत पाटीदार के खेत का भृमण भी किया वहां जैविक खाद कचरे द्वारा बनाया गया एवं फलदार पौधे पेड़ों पर लगाए गए साथ ही अदरक के साथ अंतर्वेदी खेती के हिसाब से सोयाबीन वह मिर्ची लगी हुई देखी एवं सोयाबीन की नई वैरायटी एपी 14 जिसमें पीला मौजक बीमारी सफेद मक्खी व कीड़े नहीं लगते और पैदावार में सबसे अधिक है 
         रतन पाटीदार के यहां डेयरी फार्म का निरीक्षण किया गया जहा गीर गाय का दूध गोमूत्र घी गोबर आदि का कैसे उपयोग किया जाता है प्याज के लिए भंडारण के गोदाम गाजनोद व अंबोदिया के किसान  द्वारा बनाएं गए बिना किसी अनुदान के  किसानों व सरपंच महोदय द्वारा तालाब में पानी एकत्रित करने के लिए बरसाती वाला तालाब बनाने के लिए मांग रखी गई जिससे गांव में पानी पीने के लिए एकत्रित कर सकते हैं किसान रमेश जी सेक्रेटरी ,कैलाश  पापाजी, महेश  राजेंद्र  ,कृष्ण चंद  प्रहलाद  पाटीदार मल  गली वाले ,नारायण कामदार ,अभय सरपंच, कैलाश लाठी , ओम प्रकाश मिस्त्री जितेंद्र  महेश  घोड़ी वाले ,विकास पाटीदार आदि किसान उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment