मंडी में अन्नदाताओं को दूषित व बद्बुदार पानी पिलाकर स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़
धर्मेंद्र अग्निहोत्रीहैलो धार न्यूज़ पोर्टल
बदनावर- कृषि उपज मंडी समिति में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है कभी कृषकों के माल की तुलाई में वजन काम आना तो कभी पिने के पानी की टंकी में बदबूदार पानी व् कीड़े मिलना कभी कर्मचारी के होते हुए भी व्यापारी व किसानो का माल मवेशी के द्वारा खा जाना ऐसी कई लापरवाही के कारण बदनावर मंडी में किसानो का हाल बेहाल हे उनकी सुध लेने वाला कोई नही हे कभी किसानों की जेब तो कभी उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ मंडी में देखने को मिल रहा हेर मंडी में किसानो के लिए पीने के लिए टंकी बनाई गयी हे मंडी प्रशासन की लापरवाही के कारण टंकी में बदबूदार पानी व हजारों की संख्या में कीड़े मिलना कही ना कही मंडी प्रशाशन की लापरवाही को उजागार करता हे बदनावर मंडी जिले की सबसे बड़ी मंडी है यहां पर प्रतिदिन हजारों कृषक अपनी उपज बेचने के लिए आते हैं मंडी प्रशासन की लापरवाही की वजह से हजारों किसानों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है समय.समय पर टंकी की सफाई नहीं होने से किसानों को कीड़े वाला पानी पीना पड़ रहा है शनिवार को किसानो व् हम्मालो के द्वारा पिने के पानी में कीड़े देखकर हक्के बक्के रह गए मंडी सचिव आर वसुनिया की इसकी भनक लगते ही ताबड़तोड़ टंकी का बदबूदार व कीड़े वाला पानी निकालकर टंकी की साफ सफाई करवाई गई इस सारी घटना को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है एक और प्रदेश सरकार किसानो के लिए कई योजना ला कर चुनाव में किसानो को खुश करने में लगी हे वही दूसरी और इस प्रकार की घोर लापरवाही की वजह से अधिकारी सरकार की छवी धूमिल करने में लगे हे
इस विषय पर मंडी सचिव से जब बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आज मुझे किसानों व हम्मालो के द्वारा जानकारी मिली की पानी की टंकी में बदबूदार पानी व कीड़े निकल रहे हैं 5 दिन पहले ही टंकी को धुलवाई थी हो सकता है बारिश के पानी से कीड़े टंकी के अंदर आ गए होंगे हमने टंकी साफ करवादी हैं
आर वसुनिया
मंडी सचिव
No comments:
Post a Comment