स्वच्छता संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
संजय शर्मा
हैलो धार
धार- 22 सितम्बर 2018 स्वच्छता ही सेवा अभियान 2018 अंतर्गत स्वच्छाग्राही एवं प्रेरकों की एक दिवसीय कार्यशाला शासकीय महाविद्यालय के आॅडिटोरियम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती-मोहन पटेल के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला में स्वच्छता विशेषज्ञ, भोपाल दिनेश देशराजन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विशेष रूप से खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाए रखने के लिए उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री आर.के. चौधरी द्वारा बताया गया कि जिले में 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2018 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 23 से 25 अक्टूबर तक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा 15 अक्टूबर को विशेष ग्रामसभाएं आयोजित की जाएगी। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्वच्छता चौपाल का आयोजन भी किया जावेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी द्वारा दो स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह स्वच्छता रथ 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2018 तक जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचा जाएगा।
No comments:
Post a Comment