हिन्दु हम सब एक हैं और हम सभी भारत मां की संतान हैं- संत श्री 108 श्री श्यामदासजी महाराज
समाजिक समरसता कुम्भ एवं भारत माता की भव्य आरती में शामिल हुए हजारों समाजजन व माता बहने
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार- हिन्दु समाज का विघठन रोकने, हिन्दु समाज को संगठित करने तथा हिन्दु समाज में व्याप्त प्रत्येक प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने की दिषा में आज धार नगर में एक अनोखा तथा नगर का पहला सामाजिक समरसता कुम्भ का आयोजन किया गया। अशोक जैन मित्र मण्डल द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता कुम्भ एवं भव्य भारत माता की आरती में 22 हजार से अधिक मात्रषक्ति एवं समाजबन्धु शामिल हुए
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संत श्री 108 श्री श्यामदासजी महाराज द्वारा एवं विषेष अतिथि माननिय श्री प्रमोद जी झा (सामाजिक समरसता प्रमुख मालवा प्रान्त) थे। हिन्दु समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने के लिए विषेष अतिथि के रुप में आदिवासी समाज के संरक्षक रामसिंह जी पटेल, बलाई मालवीय समाज के जिला अध्यक्ष महेश जी मालवीय, सिख समाज के संरक्षक दर्षनसिंह जी अरोरा, ब्रम्हाण समाज की ओर से गोपाल जी जोशी , वैष्य समाज के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अनन्त जी अग्रवाल, ठाकुर रघुवंशी समाज के संरक्षक टुटु ठाकुर, दिग्ठान आश्रम के सन्त श्री धर्मवीर जी तथा जैन समाज के सन्त श्री दिव्य विजय जी महाराज उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम सभी अथितियों द्वारा भारत माता का पूजन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्प्श्चात निलेश जी परमार द्वारा ओजस्वी गीत प्रस्तुत किया। सभी अथितियों का परिचय श्री अभिषेक जी चतुर्वेदी द्वारा कराया गया, मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक और निवेदक श्री अशोक जैन द्वारा किया गया। हिन्दु समाज को विघटित करने के कुप्रयासों को समाप्त करने हेतु सामाजिक समरसता की समाज में स्थापना की दिषा में मुख्य अतिथि श्री श्यामदास जी महाराज द्वारा अपना आर्षिवचन हजारों की संख्या में उपस्थित मात्रषक्ति एवं बन्धुओं को दिया गया।
हिन्दु हम सब एक हैं तथा हम सभी भारत मां की संतान हैं, हमारे बीच किसी भी प्रकार का कोई जाति पंथ, उच्च नीच, छुआछूत, का कोई भेद न रहे, हम सभी हिन्दु संगठित रहे, राष्ट्र, समाज और धर्म तीनों सुरक्षित रहे इस भाव को जाग्रत करने हेतु कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मालवा प्रान्त के सामाजिक समरसता प्रमुख श्रद्धेय प्रमोद जी झा भाईसाहब द्वारा हजारों की संख्या में उपस्थित समाजजनों एवं मात्रषक्ति का मार्गदर्षन किया।
राष्ट्र एवं भारत माता की आराधना करने हेतु कार्यक्रम के अन्त में भारत माता की सामुहिक भव्य महा आरती सम्पन्न हुई, तत्प्ष्चात सागोर क्षेत्र के हिन्दु समाज के कार्यक्रता बन्धुओं द्वाराअशोक जी जैन का सम्मान किया गया। तत्प्ष्चात् अशोक जी जैन ने सामाजिक समरसता के संकल्प एवं समरसता की स्थापना की दिषा में अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी समाजजनों मात्रषक्ति एवं सभी अतिथियों एवं समस्त व्यवस्था में लगे कार्यक्रताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
सामाजिक समरसता कुम्भ के सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन हेमन्त दोराया द्वारा किया गया। मंचीय कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात सभी समाजजनों एवं मात्रषक्तियों का सामुहिक समरसता भोज सम्पन्न हुआ। समरसता भोज के पश्चात् प्रत्येक परिवार में भारत माता की स्थापना हो तथा प्रत्येक हिन्दु भारत माता का अपने परिवार सहित पूजन अर्चन कर सके, इस निमित प्रत्येक हिन्दु परिवार में भारत माता का एक चित्र उपहार स्वरुप भेंट किया गया। करीब 10 हजार परिवारों में भारत माता का चित्र भेंट किया गया। उक्त जानकारी अशोक जैन मित्र मण्डल के प्रवक्ता यश मालवा द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment