HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 19 August 2018

IBC 24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2018 बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए कारगर प्रयास

IBC 24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2018  बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए कारगर प्रयास

हैलो धार 
           भोपाल/धार  -  बेटी पढ़ेगीए देश गढ़ेगीण्ण्ण्इस सूत्र वाक्य कोदृमध्यप्रदेश.छत्तीसगढ़ के विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC 24 ने साकार करने का बीड़ा उठाया है । IBC 24 देश का पहला ऐसा चैनल हैए जो प्रतिभावान छात्राओं को पिछले 3 सालों से बड़ी संख्या में विशेष स्कॉलरशिप दे रहा है । इस छात्रवृत्ति का नाम है.IBC 24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप । इस स्कॉलरशिप की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने वाले गोयल ग्रुप और प्ठब्24 के चेयरमैन श्री सुरेश गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी 78 ज़िलों से एक.एक प्रतिभावान बेटियों और 15 संभागों के टॉपर छात्रों को स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। पिछले तीन वर्षों की तरह इस साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम 
               की शुरुआत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रही है। 20 अगस्त को भोपाल के मानसरोवर सभागार विधानसभा परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति और आध्यात्मिक गुरु श्री पवन सिन्हा जी के विशिष्ट आतिथ्य में छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष सीतासरण  शर्मा करेंगे, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री  कुंवर विजय शाह और जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे। श्री गोयल ने बताया कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत साल 2017.18 की 12वीं की परीक्षा में अपने.अपने ज़िले से टॉप करने वाली एक.एक छात्रा को 50.50 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति और प्रदेश में टॉप करने वाली की छात्रा को 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति और टॉपर छात्रा के स्कूल को 1लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। वहीं प्रदेश के दस संभागों के टॉपर छात्रों को 50.50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।। गौरव की बात है की हमारे धार जिले से दो छात्राओं को एक सामान अंक होने से स्कॉलरशिप दी जा रही है जिनमे न्यू टेलेंट पब्लिक स्कुलए राजगढ़  की प्रतिभावान छात्रा माहि राजेंद्र शर्मा और हमारे धार जिले से न्यू पीथमपुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कुलए इंडोरामा  की प्रतिभावान छात्रा शुभस्मिता प्रकाश राउत को IBC 24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप.2018 के लिए नामांकित किया गया है । बालिका शिक्षा की दिशा में IBC 24 द्वारा शुरू की गई यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। हर साल प्रदान की जाने वाली स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप प्रदेश की प्रतिभावान बेटियों और बेटों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने का काम करेगी। 

No comments:

Post a Comment