माटी के गणपति एक अभियान के अन्तर्गत माडल स्कूल धार में बनाए गणेश
संजय शर्मा
हैलो धार
धार- माटी के गणपति एक अभियान समिति के सदस्यों द्वारा त्रिमूर्ति नगर स्थित सांवरिया सेठ मंदिर एवं इंदौर नाका धार स्थित माडल स्कूल में गणेश मूर्ति निर्माण कार्यषाला सम्पन्न हुई । मंदिर में बड़ी संख्या में लागों ने माटी के गणपति निर्माण में भाग लिया। पर्यावरण को बचाने के उद्देष्य से समिति द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों में माटी के गणपति निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसमें समाजजन ,बच्चे बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। सांवरिया मंदिर में गणपति निर्माण में जगदीष जोषी, श्रवण त्रिपाठी, भूषण काले एवं अष्विन चैहान का विषेष सहयोग रहा।
वहीं इंदौर नाका स्थित माडल स्कूल में भी बच्चों ने मिट्टी के गणेश बनाना सीखें । प्राचार्य सोमला सिसोदिया, वरिष्ठ अध्यापक आर.एस. फूलमाली, वीरेन्द्र शर्मा एवं स्टाफ सहित बच्चों ने गणेश बनाने का प्रशिक्षण लिया।
इस अवसर पर समिति के अभय किरकिरे, अतुल कालभवर, संदीप पाटीदार, जयश्री किरकिरे, पुर्णिमा आपटे, राॅकी मक्कड़ ने इस अभियान से अधिक लोगों को जोडने का संकल्प दिलाया।
No comments:
Post a Comment