नवीन चौहान सांसद प्रतिनिधि नियुक्त
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार संवाददाता
बदनावर- भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता दिनदयाल अंत्योदय समिति सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चैहान को विधायक भंवरसिंह शेखावत, जिला महामंत्री मनोज सोमानी, मंडल अध्यक्ष प्रजेन्द्र भट्ट की अनुषंसा पर सांसद सावित्री ठाकुर के द्वारा शासकीय चिकित्सालय में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। चौहान की इस नियुक्ति पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमचंद परमार, भाजपा महामंत्री प्रितेषसिंह पंवार, उपाध्यक्ष पवन चांवला, जितेन्द्र मोदी, संतोष चौहान, प्रवीण चांवला, संतोष सोनगरा, धमेन्द्र अग्नीहोत्री एनितेश शर्मा, विशवास सिह पंवार , पंकज भाटी, सुनिल सेन, आदि ने बधाई दी एवं सांसद एवं वरिष्ठों का आभार माना।
No comments:
Post a Comment