इन्दौर संभाग के कमिश्नर श्री सिंह द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
हैलो धार
संजय शर्मा
धार - इन्दौर संभाग के कमिश्नर राघवेन्द्र सिंह मंगलवार को धार पहुंचे और 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर स्नातकोत्ततर महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। आपके साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय शर्मा भी थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाग लेगे। कमिश्नर सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक दलो के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री सिंह ने टेंट ठेकेदार को निर्देश दिये है कि कार्यक्रम के बाद टेंट निकालने के दौरान मैदान में समतलीकरण कराना सुनिश्चित करे, ताकि महाविद्यालय के विद्यार्थियो तथा स्टॉंफ को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सिंह ने इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह से इस कार्यक्रम के संबध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
श्री सिंह ने इसके पूर्व डीआरपी लाईन स्थित हेलीपेड का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी, वन मंडलाधिकारी सागर, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग गणेश भाबर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री ब्रजेश पांडे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एस.के. बंसल, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार वीरेन्द्र कटारे, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग अजहर अली सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment