उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में बाल केबिनेट का गठन
हैलो धार
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर- शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सोमवार को बाल केबिनेट का गठन किया गया ।इस हेतु कक्षा छठी से आठवीं के सेक्शन से 6 ग्रुप लीडर के लिए 36 छात्रों का चयनित किया गया। प्रधान अध्यापक बी एल पाटीदार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री ,शिक्षा मंत्री ,खेल एवं सास्कृतिक मंत्री ,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, पर्यावरण मंत्री मध्यान्ह भोजन मंत्री के निर्वाचन तथा इनके दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
अध्यापिका शशि साहू बाल कैबिनेट के प्रभारी द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया को समस्त नवनिर्वाचित ग्रुप लीडर को अवगत कराते हुए निर्विरोध निर्वाचन सर्वानुमति से संपन्न करवाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री तुषार प्रकाश शिक्षामंत्री विजय बलराम खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री राहुल नंदकिशोर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री मनोज भेरूलाल पर्यावरण मंत्री नीलेश महेश मध्यान भोजन मंत्री कु नगीना सोमानसिंह निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ओजस्वी पाटीदार द्वारा नवगठित बाल केबिनेट के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा गया कि हम सब मिलकर स्वच्छ विद्यालय एवं स्वच्छ शहर के साथ बच्चों को विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों को प्रेरित कर तथा ऐसे बच्चों का सहयोग प्रदान करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर उन छात्रों का सर्वांगीण विकास तथा विद्यालय के विकास में सहयोग प्रदान करेंगे ।
निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को प्रधान अध्यापक बी एल पाटीदार शिक्षक सुनील जोशी ,आभा राठौर ,उषा माथुर, शांति राठौड, सतीश साहू, अक्षय शर्मा, प्रिया निनामा , रिचा जोशी द्वारा बधाई दी गई
No comments:
Post a Comment