*डीएमके के प्रमुख करुणानिधि का निधन*
हेलो धार
चेन्नई: डीएमके के प्रमुख और तमिल नाडु के मुख्यमंत्री करूणानिधि का 94 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे. कुछ दिनों से उनकी हालत लगातार गिरती जा रही थी और वे पिछले 2 दिन से लाइफ सपोर्ट पर थे. करूणानिधि के निधन से पुरे दक्षिण भारत में शोक लहर है.
एम् करूणानिधि यानि मुत्तुवेल करूणानिधि का जन्म 3 जून 1924 को तिरुक्कुवलई, चेन्नई (तात्कालीन मद्रास) में हुआ था. अपने 60 साल के राजनितिक करियर में वे 5 बार तमिल नाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे 1969[4] में डीएमके के संस्थापक सी. एन. अन्नादुरई की मौत के बाद से इसके नेता बने और पांच बार (1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और 2006–2011) मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं.
हेलो धार
चेन्नई: डीएमके के प्रमुख और तमिल नाडु के मुख्यमंत्री करूणानिधि का 94 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे. कुछ दिनों से उनकी हालत लगातार गिरती जा रही थी और वे पिछले 2 दिन से लाइफ सपोर्ट पर थे. करूणानिधि के निधन से पुरे दक्षिण भारत में शोक लहर है.
एम् करूणानिधि यानि मुत्तुवेल करूणानिधि का जन्म 3 जून 1924 को तिरुक्कुवलई, चेन्नई (तात्कालीन मद्रास) में हुआ था. अपने 60 साल के राजनितिक करियर में वे 5 बार तमिल नाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे 1969[4] में डीएमके के संस्थापक सी. एन. अन्नादुरई की मौत के बाद से इसके नेता बने और पांच बार (1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और 2006–2011) मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं.
No comments:
Post a Comment