भगवान परशुराम यात्रा का धार मे हुआ भव्य स्वागत,सैकड़ों विप्र बंधुओं ने उपस्थित होकर एकता का परिचय दिया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार
धार - भगवान परशुराम आखाडा परिषद व प्रतिष्ठित ब्राह्मण संगठनों द्वारा युगल पीठाधीश्वर आचार्य राजेश्वर जी महाराज ( अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष - विश्व ब्राह्मण महापरिषद ) के नेतृत्व में निकल रही भगवान परशुराम यात्रा का धार पहुँचने पर स्थानीय धारेश्वर मंदिर में सैकड़ों विप्र बंधुओं ने जय परशुराम के उद्घोष के साथ भव्य स्वागत कर एकता का शंखनाद किया । आचार्य राजेश्वर जी महाराज सा. अपने उद्बोधन में बताया कि संपूर्ण भारत मे डेढ लाख किलोमीटर का सफर तय कर 10 लाख ब्राह्मण समाज से संपर्क कर संवाद स्थापित करेगा ।
सामाजिक सरोकार एवं धार्मिक उद्देश्य को लेकर निकलने वाली इस यात्रा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिलने का दावा भी उन्होंने किया । दिनांक 5 मार्च 2017 को झुंझुन राजस्थान से प्रारंभ हुई रथयात्रा अबतक 25 हजार किलोमीटर का सफर तय कर 21 सौ से अधिक शहरों - ग्रामों मे 2 लाख 30 हजार से अधिक ब्राह्मण परिवारों से संपर्क कर दिनांक 16 अगस्त की सायं 4 बजे धारेश्वर मंदिर पहुँची ।
भारत वर्ष में निकलने वाली यह पहली इतनी बड़ी यात्रा होगी जो तीन वर्ष मे पूर्ण कर कुरुक्षेत्र हरियाणा मे संपन्न होगी ।
आपने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देशभर ब्राह्मण बंधुओं तक भगवान परशुराम के जीवन चरित्र व उपदेशों की जानकारी का प्रचार प्रसार करना है , ताकि समाज मे आने वाली व वर्तमान पीढ़ियाँ , ब्राह्मणों को पुनर्गठित कर उनके सम्मान को पुनर्स्थापित करने वाले हमारे आराध्य भगवान परशुराम जी के बारे मे जान सके । इसके साथ भारत के विभिन्न भागों मे बसने वाले विप्र बंधुओं मे एकता का संचार कर विप्र बंधुओं का आपस में बेहतर संवाद कायम करना मुख्य उद्देश्य है ।
भगवान परशुराम शौर्य रथयात्रा के धार आगमन पर भोज उत्सव समिति के संरक्षक हिन्दू नेता अशोक जैन , श्याम मालवा , रोटरी क्लब धार भोज सिटी , संस्था जय हो , उपभोक्ता उत्थान संगठन के अजय चौधरी , सुनील सिंह राठौर , कमल बोरिवाल , नवीन गर्ग , नवीन चौहान आदि ने स्वागत किया ।
यात्रा का स्वागत करने वालों मे सर्वश्री पं. विश्वास पांडे , पं. डाँ.अशोक शास्त्री , पं. धर्मेन्द्र जोशी , पं. सुरेश तिवारी , पं. कैलाश तिवारी , पं. अशोक तिवारी , पं. योगेश उपाध्याय , पं. दिनेश शर्मा ,पं. संजय शर्मा पं. संतोष शर्मा , पं. गोटू शुक्ला , पं. उमेश शर्मा , पं. आनंदीलाल व्यास , पं. निलेश जोशी , पं. प्रेम रावल , पं. अश्विन जोशी , पं. अजय जोशी , पं. श्याम दुबे , पं. मनीष तिवारी , पं. अंकुर तिवारी , पं. हेमंत पांडे , पं. कमल शर्मा , पं. अजय शर्मा , पं. सुनिल मिश्र, आदि विप्र बंधु उपस्थित थे । धर्म सभा का संचालन पं. राजेश शर्मा ने किया , आभार डाँ. पं. अशोक शास्त्री ने माना । यह जानकारी पं. गोटू शुक्ला ने दी ।
No comments:
Post a Comment