खोजी खबरें एवं क्षेत्र की गंभीर समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित करने वाले पत्रकार पं धर्मेंद्र अग्निहोत्री का जन्मदिन मनाया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार
बदनावर - क्षेत्र की पत्रकारिता में पांच वर्षों से जनसेवा दे रहें, अपनें सरल स्वभाव के लियें पहचानें जानें वालें पत्रकारों के हितों की बात रखनें वालें पत्रकार धर्मेंद्र अग्निहोत्री का जन्मदिन जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने स्थानीय संजोग गार्डन में उनकी सक्रियता एवं निर्भिकता को देखते हुए सम्मान स्वरूप मनाया।
पं अग्निहोत्री लंबे समय से संपूर्ण क्षेत्र की खबरों को सरोकार तक पहुंचाने का कार्य करते आ रहे हैं, उन्होंने कई महत्वपूर्ण एवं जन हितेषी खबरों का प्रकाशन कर उन्हें जिम्मेदारों तक पहुंचाकर जन समस्या के निराकरण करवायें हैं, जो कि सर्वविदित है। पं अग्निहोत्री की कार्यशैली सहज सरल एवं निष्पक्ष रहकर अविवादित भी रही है। पं अग्निहोत्री ने भारतीय परंपरा को जीवित रखते हुए अपना जन्मदिन तिथि अनुसार मना कर भारतीय परंपरा का एक अनूठा उदाहरण भी पेश किया हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं पत्रकार सम्मिलित थे।
पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पं अग्निहोत्री ने छोटे से गांव घटगारा से निकलकर बदनावर जैसे बड़ी जगह में अपनी कलम के बल पर अपने आप को कायम किया इन्होंने अपनी निष्पक्ष एवं निडर पत्रकारिता के दम पर यह मुकाम हासिल किया है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं भगवान से प्रार्थना करता हूं के ये निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ते रहें।
तीर्थ एवं मेला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चाचू बना(राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ) ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पं अग्निहोत्री जन हितेषी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं इनकी इसी कार्य शैली का मैं कायल हूं और इनका यही स्नेह मुझे अत्यधिक व्यस्तता के बाद भी भोपाल से इनके जन्म दिवस के कार्यक्रम में खींच लाया मैं आशा करता हूं कि यह अपने कार्य इसी तरह जारी रखें।
जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि छोटी सी उम्र में इतने श्रेष्ठ लेखन का कार्य अत्यंत ही कठिन है पर पं अग्निहोत्री ने इस दुर्गम कार्य को भी सुगम बनाकर जिले में अपनी एक अलग ही पहचान निर्मित की है। पूर्व मंडी बोर्ड डायरेक्टर राजेश अग्रवाल प्रेस क्लब बदनावर अध्यक्ष जगजीवन सिंह पवार कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र सिंह जादौन उद्योगपति अशोक बजाज मंचासीन थे।
पं अग्निहोत्री को धार जिला व बड़नगर तहसील के पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं
शैलेंद्र पगारिया पुरुषोत्तम शर्मा महेश पाटीदार शीतल प्रसाद पांडे नितिन सांखला दिलीप सिंह चौहान विजय नेमा महेश सोनगरा कैलाश गुप्ता मनोज सोलंकी कवि प्रवीण चावला विश्वास सिंह पवार नितेश शर्मा विनय पाटीदार पवन वैष्णव ने दी शुभकामनाएं
समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साह के साथ किया स्वागत
पूर्व भूमि विकास बैंक अध्यक्ष महेंद्र सिंह शक्तावत पंडित रमेश चंद्र अग्निहोत्री मोहन सिंह चौहान प्रजेंद्र भट्ट नगर परिषद अध्यक्ष अभिषेक टल्ला मोदी शिवराम सिंह रघुवंशी धर्मेंद्र शर्मा हितेंद्र सिंह राजपुरोहित जितेंद्र खेनवार अमित जैन कमल सिंह पटेल मनीष बोकडिया अभिषेक सिंह टिंकू बना जितेंद्र सिंह बड़नगर सुरेश ठाकुर चेतन सिंह राठौड़ घनश्याम सिंह डोडिया ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंकज शर्मा भूपेंद्र शर्मा आदि इष्ट मित्रों ने श्रीफल भेंट कर एवं साफा पहनाकर पं अग्निहोत्री के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन नवीन चौहान ने किया आभार भूपेंद्र सिंह जादौन ने माना।
No comments:
Post a Comment