जिले की पुलिस टीम केप्टन बीरेंद्र कुमार सिंह सहित अधिकारी को भोपाल में मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
जिले में महिला अपराधों को लेकर बेहतर कार्य करने पर हुआ सम्मान
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार- महिला अपराधों को लेकर बेहतर कार्य करने पर जिले की पुलिस टीम का सम्मान कि या। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,पुलिस महानिदेशक शुक्ला ,पुलिस टीम को भोपाल में 4 अगस्त को महिला संबंधी अपराधों में उत्कृष्ट विवेचना करने वाले विवेचक, पर्यवेक्षक, लोक अभियोजन एवं विवेचना में वैज्ञानिक सहायता प्राप्त करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित सम्मानित किया ।
यह महत्वपूर्ण मामला था, जिसमें आरोपी को मृत्यदंड मिला
मनावर में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में टीम ने बेहतर कार्य कि या था। मनावर में 16 दिसंबर 2017 जगन्नाथ पुरा में दरिंदगी की घटना हुई थी। आरोपी बच्ची को उंगली पकड़कर नदी के किनारे लेकर गया था। दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। मामले में आरोपी को मृत्युदंड व आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
मुख्यमंत्री ने इन्हें किया सम्मान
जिले के एसपी सहित 7 अधिकारियों का भोपाल में सम्मान हुआ । इसमें धार एसपी बीरेंद्र सिंह, डॉ. रायसिंह नरवरिया (तत्का. अपुअ), अनुविभागीय अधिकारी मनावर आनंदसिंह वास्के ल, अतिरिक्त शासकीय लोक अभियोजक मनावर शरद पुरोहित, एफएसएल अधिकारी पिंकी मेहरड़े, नगर निरीक्षक मनावर संजय रावत, उनि मनावर, ईलापसिंह मुजाल्दे शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment