फसल बीमा के संम्बध में बदनावर विधायक शेखावत ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
हैलो धार
बदनावर- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2017 अंतर्गत सोयाबीन फसल क्षति सर्वे का मुआवजा किसानों को प्रदाय किये जाने के सबंध में भारी विसंगती को लेकर बदनावर विधायक भंवरसिंहजी शेखावत ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चौहान को पत्र लिखकर विसंगती को दूर करते हुवे किसानों को फसल नुकसानी का उचित मुआवजा प्रदाय बाबद मांग की गई है। विधायक निज सहायक आर.पी.सिंह ने जानकारी देते हुवे अवगत करवाया कि सोयाबीन खरीफ फसल वर्ष 2017 में मिड एडवरसीटी व्हाईट ग्रब नामक कीट,मोजेक बिमारी,अफलन आदि के कारण बदनावर क्षेत्र में 177 ग्रामों का का सर्वे किया गया था। उक्त सर्वे में 59 पटवारी हल्कों में 50 प्रतिशत से अत्यधीक क्षति की अनावरी रिर्पोट कलेक्टर धार द्वारा शासन को प्रेषित की गई थी । शासन निर्देशानुसार राजस्व विभाग,किसान कल्याण, कृषि विभाग एंव ऐग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप से खरीफ फसल सोयाबीन वर्ष 2017 में हुवे नुकसानी का सर्वे किया गया था,फसल नुकसानी का संयुक्त प्रतिवेदन शासन को प्रेषित करने के पश्चात भी ऐग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा मन माने तरीके से मुआवजा प्रदाय में भारी विसंगती को लेकर किसानों में अंसतोष व्याप्त है। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर धार द्वारा शासन को प्रेषित नुकसानी सर्वे एंव बीमा कम्पनी द्वारा प्रदाय मुआवजा राशि में भारी अंतर है। शीघ्र ही किसानों को उचित मुआवजा प्रदाय किया जावे ताकि किसानों की फसल नुकसानी की भरपाई हो सके । उक्त पत्र की प्रतिलिपि कृषि मंत्री, म.प्र.शासन भोपाल एवं कलेक्टर धार को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।
No comments:
Post a Comment