HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 1 August 2018

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो धार 
         बदनावर- बदनावर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के संबंध मे कलेक्टर द्वारा दिनांक 30/7 को आयोजित कार्यशाला में दिये गये निर्देशानुसार जनपद पंचायत बदनावर द्वारा तिरूपति मेरिज गार्डन बदनावर में संकुल प्राचार्य, जनशिक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 1 अगस्त से 31 अगस्त तक भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तारतम्य में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। सर्वेक्षण में सर्वेक्षण दल द्वारा ग्राम के 05 सार्वजनिक स्थलों विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार, धार्मिक स्थल का प्रत्यक्ष सर्वेक्षण किया जाकर ग्रामवासियों से सीधे संवाद कर ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में प्रतिक्रिया जानी जावेगी। जिसकी कार्यशाला में प्रदीप पाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्रीमती जमना भूरिया, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, एम.एल. मुझाल्दा बी.एमओ., देवनारायण गुंदराती, बीआरसी, शुक्ला जी प्राचार्य हा.से.स्कूल कानवन, विजय तंवर ब्लाॅक समंवयक ग्रा.आ. के साथ ही समस्त विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। 
      शांताराम पाटीदार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया । इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों द्वारा अपने स्तर पर किये जाने वाले कार्यों का विवरण दिया गया।  प्रदीप पाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज.प. बदनावर द्वारा एन्ड्रायड मोबाईल में प्ले स्टोर से ैैळ18 ।चच डाउनलोड कर प्रत्येंक नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकता है के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा अपील की गई कि विकासखण्ड बदनावर के प्रत्येंक नागरिक  ैैळ18 ।चच डाउनलोड कर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के बारे में अपनी प्रतिक्रिया मोबाईल एप्प पर अधिक से अधिक संख्या में दर्ज करे। अंत में श्री शुक्ला जी प्राचार्य हा.से.स्कूल कानवन द्वारा उपस्थितों को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री अखलाख मो. मंसूरी द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment