उल्लास और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ पर्यटन क्विज़ का आयोजन
संजय शर्मा
हैलो धार
धार, 31 जुलाई 2018 मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, कला और संस्कृति, शिल्प और प्राकृतिक परिवेश के प्रश्नों पर आधारित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज़ का आयोजन मंगलवार को यहां उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न हुआ। दो चरणों मे आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न शासकीय, अशासकीय 173 विद्यालयो के लगभग 700 विध्यार्थी व शिक्षक सम्मिलित हुए। प्रथम चरण में लिखित प्रश्नपत्र हुआ जिसमे मध्यप्रदेश पर आधारित 100 प्रश्न थे। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमों को मल्टीमीडिया क्विज के द्वितीय चरण में सम्मिलित किया गया।
केबीसी की तर्ज़ पर एल ई डी स्क्रीन पर 8 राउंड की मल्टीमीडिया क्विज का भरपूर आनंद प्रतिभागियों और दर्शकों ने लिया ।दर्शकों से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए भरपूर उत्साह था। मप्र पर्यटन के वीडियो, सिनेमा, विज्ञापन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने में विद्यार्थियों का उत्साह सराहनीय रहा। मप्र पर्यटन विभाग एवं मांडू टूरिज्म प्रमोशन कौंसिल द्वारा आयोजित इस क्विज आयोजन में मुख्य अतिथि कलेक्टर दीपक सिंह थे। क्विंज प्रतियोगिता की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह ने की।
क्विज में प्रथम स्थान पर शा बा उमावि धामनोद, द्वितीय स्वामी विवेकानंद उमावि दसाई, तृतीय पहल ए स्कूल धामनोद रहे। चतुर्थ स्थान उत्कृष्ट विद्यालय धार,पांचवे स्थान पर शा आदर्श आवासीय विद्यालय धार व छठे स्थान पर न्यू टेलेंट पब्लिक स्कूल राजगढ़ की टीम रही। विजेताओं को पुरुस्कार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान किये गए। साथ ही प्रमाणपत्र, मेडल्स व पर्यटन विभाग के कूपन भी विजेताओं को दिए गए। आयोजन में सहायक आयुक्त बृजेश पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार मालवीय व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। क्विज प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया। स्कोरर श्याम शर्मा व स्वाति रघुवंशी थे। आभार सहायक आयुक्त ने माना।
No comments:
Post a Comment