शासकीय स्कूल में ब्राह्मण समाज द्वारा निशुल्क पुस्तक वितरण की
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार
बदनावर- ब्राह्मण समाज महिला मंडल द्वारा वार्ड क्रमांक 7 शासकीय माध्यमिक विद्यालय मे बच्चों को कॉपी पेंसिल रबड़ शॉपिंग और स्केल निशुल्क
वितरण कि गई जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज महिला मंडल शामिल हुई सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की इस मौके पर ब्राह्मण समाज महिला मण्डल अध्यक्ष श्री मती नेहा शर्मा श्री मती सुषमा जी पाठक श्री मती विजयलक्ष्मी शर्मा श्री मती दीपा शर्मा श्री मती सीमा रावल श्री मती स्मिता शर्मा श्री मती जय श्री भट्ट श्री मती विणा दुबे सहित स्कुल स्टाफ उपस्थित था
No comments:
Post a Comment