धार कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा अष्मधा जीवाष्म संग्राहालय का जायजा
संजय शर्मा
हैलो धार
धार, 5 जुलाई 2018 कलेक्टर दीपक सिंह ने गुरूवार को माण्डू के समीप स्थित अष्मधा जीवाष्म संग्राहालय का जायजा लिया। श्री सिंह ने संग्राहालय के लिए स्थल निरीक्षण किया और तहसीलदार को निर्देश दिए है कि मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल को संग्राहालय के लिए आवष्यकता के अनुरूप जमीन उपलब्ध कराई जावे। श्री सिंह ने शांतिधाम योजना के अंतर्गत शमशान के विकास कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नालछा को दिए। सिंह ने अष्मधा जीवाष्म संग्राहालय के समीप के अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश तहसीलदार को दिए।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री म.प्र. गृह निर्माण मण्डल श्री पी.के. स्वस्तिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नालछा श्री मुवेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment