मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ की जिला बैठक सम्पन्न
हैलो धार
धार- मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक धार जिला भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सहसंयोजक श्री देवेन्द्र पटेल, विशेष अतिथि संभागीय प्रभारी श्री आशीष शुक्ला रहे। अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मोहन पटेल के द्वारा की गई। सर्वप्रथम माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इन्दौर संभागीय प्रभारी आशीष शुक्ला ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रदेश का महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा लागु की गई तमाम योजनाओं को लिया गया है। जिसका लाभ प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को मिला है। एक ओर जहां कांग्रेस के शासन में प्रदेश की जनता त्रस्त थी वहीं मध्यप्रदेश के यषस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति का ध्यान रखा गया है ओर उनके लिए योजनाएं बनाई गई है। जिनका क्रियान्वयन हो रहा है। मध्यप्रदेश में महिलाओ, बालिकाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों सर्वहारा के लिए योजनाएं बनाई गई है। जिनका लाभ प्रदेश के लोगों को मिला है। प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक देवेन्द्र पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां पर मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सडकों की स्थिति बदहाल थी, बिजली आती कम थी जाती ज्यादा थी। अस्पतालों की स्थिति दनयीन थी। किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था, परन्तु शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने हर तबके लिए योजनाएं बनाई और आज उनका क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की बात की। स्वागत भाषण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मोहन पटेल के द्वारा दिया गया। आभार जिला सहसंयोजक कन्हैयालाल गुर्जर ने माना। उक्त जानकारी प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी कमलसिंह सोलंकी के द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment