9 अगस्त को विष्व आदिवासी दिवस जिला मुख्यालय में मनाने का निर्णय
बैठक में विधानसभा वार पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई
हैलो धार
धार- अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की जिला स्तरीय बैठक ग्राम सिमराली (गुजरी) में सम्पन्न हुई। बैठक की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व मनावर विधायक श्रीमती रंजना बघेल थी। अध्यक्षता धरमपुरी विधायक कालूसिंह ने की। विशेष अतिथि के रूप में कुक्षी के पूर्व विधायक एवं कुक्षी नगर परिषद अध्यक्ष मुकामसिंह किराडे, सरदारपुर के पूर्व विधायक मुकामसिंह निंगवाल, परिषद के संभागीय अध्यक्ष नारायणसिंह भिडे, संभागीय महामंत्री रमेश जूनापानी, संभागीय उपाध्यक्षद्वीय सरदारसिंह मेडा, अभयसिंह मंडलोई, संभागीय संगठन मंत्री मलसिंह मकवना, जिला महामंत्री गिरधारी मंडलोई, जिला पंचायत सदस्य करणसिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य दरियाव जमरा, जिला उपाध्यक्ष चरतसिंह अलावा, युवा प्रभाग प्रदेश महामंत्री मांगीलाल सुनिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मंडलोई, अजजा मोर्चा जिला महामंत्री राजु मकवाना, मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहन पटेल, जिला उपाध्यक्ष पप्पूसिंह भूरिया, ब्लाक अध्यक्ष पुनालाल मुनिया, जिला उपाध्यक्ष सीताराम मुकाती, धरमपुरी ब्लाक अध्यक्ष छोटेलाल मुवेल सहित बडी संख्या में जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी अतिथियों व पदाधिकारियों ने निर्णय किया है अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व अजजा मोर्चा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर विष्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय किया गया है।
वही बैठक में विधानसभा वार प्रभारी, सहप्रभारियों को कार्य का बटवारा कर दिया जो अपने अपने क्षेत्रों आदिवासियों को एकत्रित कर प्रचार प्रसार व शासन की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पंचायत व ब्लाक, तहसील में दंेगे।
प्रभारी व सहप्रभारियों की नियुक्ति
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद एवं अजजा मोर्चा के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने धार जिला प्रभारी पूर्व मंत्री व मनावर विधायक श्रीमती रंजना बघेल, जिला सहप्रभारी सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, सह प्रभारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल, तथा जिला सहप्रभारी श्री नारायणसिंह भिडे, सह प्रभारी पूर्व सासंद छतरसिंह दरबार को मनोनित किया है। विधानसभा वार प्रभारी, सहप्रभारी व ब्लाक प्रभारी, सहप्रभारियों इस प्रकार है।
कुक्षी प्रभारी पूर्व विधायक एवं कुक्षी नगर परिषद अध्यक्ष मुकामसिंह किराडे, सहप्रभारी चतरसिंह अलावा , शायदा नारायणसिंह भिडे, जिला पंचायत सदस्य दरियाव जमरा।
मनावर प्रभारी पूर्व मंत्री एवं मनावर विधायक श्रीमती रंजना बघेल, सह प्रभारी लालसिंह पटेल, जनपद अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह मुवेल।
धरमपुरी प्रभारी धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर, सह प्रभारी सीताराम मुकाती, प्रकाष पटेल, दिलीप गिरवाल, छोटेलाल मुवेल।
सरदारपुर प्रभारी सरदारपुर विधायक वेलसिंह भूरिया, सहप्रभारी धर्मेन्द्र मंडलोई, संजय बघेल, हरिराम पटेल, पप्पूसिंह भूरिया।
बदनावर प्रभारी मांगीलाल वसुनिया, सहप्रभारी पूनालाल मुनिया, राजू मकवाना, षिवा भाबर,
धार प्रभारी मोहन पटेल, सहप्रभारी रवि औसारी, कुंदन भूरिया, लक्ष्मण पटेल।
गंधवानी प्रभारी सरदारसिंह मेडा, सहप्रभारी रमेश जूनापानी, मुकामसिंह निंगवाल, करण रावत, अभयसिंह मंडलोई, लक्ष्मण पटेल, कैदार जामोद।
जिला कार्यालय प्रभारी गिरधारी मंडलोई को नियुक्ति किया। उक्त आषय की जानकारी परिषद के संभाग अध्यक्ष नारायणसिंह भिडे ने दी।
No comments:
Post a Comment