HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 24 July 2018

बदनावर शासकीय मॉडल स्कूलर में वृक्षारोपण किया

बदनावर शासकीय मॉडल स्कूलर में  वृक्षारोपण किया

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो धार 
          बदनावर- पेड़ पौधे सदैव देने का ही कार्य करते हैं, वह इस पृथ्वी पर सबसे बड़े दानदाता है।मनुष्य ने पेड़ को कई बार काटा किंतु फिर अंकुरित होकर वही पेड़ फल फूल देता है और बगीचे घर आंगन ,धरती माता की सुंदरता बढ़ाता है ।हमें पर्यावरण के संरक्षण हेतु पेड़ पौधों का महत्व समझ कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा  उक्त विचार शासकीय मॉडल स्कूल बदनावर में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में मुख्य अतिथि राजेश  अग्रवाल मंडी बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर अतिथि भाजपा  जिला महामंत्री मनोज सोमानी , मोहन सिंह  चौहान , चंद्रभान सिंह  सोलंकी नेता प्रतिपक्ष ,जैकी सूर्या, अशफाक खान ,वसंत खारोल, योगेंद्र रघुवंशी और अलाउद्दीन  अतिथी थे सर्वप्रथम अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण धूप दीप प्रज्वलन कर उनकी पूजा की गई इसके पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत एवं स्वागत उद्बोधन संस्था के प्रभारी प्राचार्य दयाराम चौहान ने किया संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा वीरेंद्र सिंह चंद्रावत श्याम सुंदर व्यास ,इफ्तकार कुरैशी एवं छात्र छात्राएं सूरज चौहान ,अमित राठौर, योगेश चौधरी, कुमारी शीतल राठौर ने भी पुष्पहारों से सभी अतिथियों का स्वागत किया । राजेश अग्रवाल ने प्रेरक उद्बोधन देते हुए सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आप अपने विद्यालय में अपने गांव में अपने घर पर या अपने खेतों की मेड़ पर पांच पांच पौधे लगाएं इस वर्षाकाल में और उनका संरक्षण करें ताकि आने वाला समय हमारी इस धरती की खूबसूरती बढ़ा सकें पर्यावरण का संरक्षण हो ।सके पशु पक्षियों का बसेरा उन पेड़ों पौधों पर बन सके हम सब मिलकर के इस धरती को बचा सकते हैं ।ग्लोबल वार्मिंग से हम निपट सकते हैं अंत में आभार शिक्षक प्रदीप पांडेय् ने माना और उन्होंने भी पर्यावरण संरक्षण पर सभी बच्चों का आह्वान किया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य दयाराम चौहान ने बताया कि  अग्रवाल जी द्वारा 200 पौधे मॉडल स्कूल को प्रदान किए जा रहे हैं जिनमें से आज हमारे द्वारा नीम, जामुन ,आम, कूरंज, इमली, आवला, बिल्वपत्र आदि के पौधे लगाएँ गये।ट्रीगार्ड लगाने हेतु जनसहयोग के भी प्रयास हम कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन सुश्री शीला सराफ अतिथि शिक्षिका ने किया।

No comments:

Post a Comment