मराठा आरक्षण आंदोलन: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जमकर हिंसा, कल मुंबई बंद का एलान
बंद के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा से भी इनकार किया गया है. हालांकि बंद को लेकर हुई मराठाओं की इस बैठक में स्कूल, कॉलेजों को बंद करने की मांग पर मतभेद भी दिखा.
हैलो धार
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिक्षा और रोजगार में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे मराठाओं के आंदोलन ने आज हिंसक रूप ले लिया. इसका असर औरंगाबाद, उस्मानाबाद समेत कई शहरों में देखा जा रहा है. इस बीच खबर है कि मराठा समाज ने कल मुंबई बंद का एलान किया है. माराठा समाज के इस बंद का असर ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगड में देखने को मिल सकता है. मराठा समाज के मुताबिक स्कूल, कॉलेज और आवश्यक सेवाओं पर बंद का कोई असर नहीं होगा. इसके साथ ही बंद के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा से भी इनकार किया गया है. हालांकि बंद को लेकर हुई मराठाओं की इस बैठक में स्कूल, कॉलेजों को बंद करने की मांग पर मतभेद भी दिखा.
आंदोनकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग के हवाले किया
आंदोलनकारियों ने आज महाराष्ट्र में कई जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. आंदोलनकारियों ने मुंबई-गोवा और नासिक-मुंबई हाइवे को जाम कर दिया है.
सरकार पर दबाव बनाने के लिए सिर मुंडवाए
मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर सांकेतिक दबाव बनाने के लिए औरंगाबाद के गंगापुर में सिर भी मुंडवाए. आपको बता दें कि कल आरक्षण की मांग को लेकर एक युवक काकासाहब शिंदे ने औरंगाबाद में गोदावरी नदी में कूदकर जान दे थी. जिसके बाद मराठा क्रांति मोर्चा समेत कई संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया. काकासाहब शिंदे की मौत के लिए आंदोलनकारियों ने राज्य की फडणवीस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
मुख्यमंत्री की माफी तक आंदोलन जारी रहेगा
आरक्षण की मांग करने वाले एक मराठा नेता ने कहा कि उन्होंने आज पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया है और जब तक मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस समुदाय से माफी नहीं मांग लेते यह विरोध जारी रहेगा. इस दौरान सैंकड़ों की भीड़ आंदोलन का झंडा लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी.
आंदोलन का असर
रत्नागिरी के सांवरडा में मराठा आंदोलनकारियों ने मुंबई-गोवा हाइवे को रोक दिया. वहीं आज भी एक मराठा आंदोलन कर्ता ने आत्महत्या की कोशिश की. औरंगाबाद के कन्नड़ में देवगांव रंगारी में एक युवक ने पुल से छलांग लगा दी. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. महाराष्ट्र बंद और आंदोलन की वजह से उस्मानाबाद पूरी शहर बंद है. स्कूल, दुकान, रोड ट्रांसपोर्ट बंद है. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में रोड ट्रांसपोर्ट प्रभावित है. प्रदर्शनकारियों ने मुंबई नासिक हाइवे नासिक के पास बंद कर रखा है.
लोकसभा में भी गूंजा मुद्दा
महाराष्ट्र के सांसदों ने लोकसभा में भी मराठा आरक्षण आंदोलन और हिंसा का मुद्दा उठाया. शिवसेना के विनीयक राउत और धनंजय महाडिक ने सरकार से इसपर ध्यान देने की अपील की. बता दें कि मराठा आंदोलन को देखते हुए ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पंढरपुर के मंदिर में पूजा करने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया था. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी थी कि मुख्यमंत्री आते हैं तो वे उनके कार्यक्रम में बाधा डालेंगे.
No comments:
Post a Comment