वैश्विक अनुसरण योग्य हो रहा भारतीय योग
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार, 5 जून 2018 आज सारा विश्व भारतीय योग विद्या का लोहा मानकर अनुसरण कर रहा है जिसके माध्यम से उत्तरोत्तर प्रत्येक देश प्रगति की राह पर है। यह विचार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला आयुष अधिकारी डाॅ हंसा बारिया ने कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह के संयुक्त मार्गदर्शन में खेल और युवा कल्याण विभाग पुलिस अधीक्षक कार्यालय धार के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योग परीक्षा व प्रशिक्षण के समापन पर धारेश्वर योग प्रांगण में लगभग 150 योगाभ्यासियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर सहज योग केंद्र धार पतंजलि योग केंद्र धार शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग से सर्व श्री जगदीश चंद्र शर्मा रमेश चंद्र कश्यप लोकेश सोनी अमर सिंह पारा राम सिंह राठौर, डाॅ- हिम्मतसिह डावर, राजकुमार जगदीश चंद्र शर्मा, रमेश चंद्र कश्यप, प्रीति जोशी, रिंकू जोशी, कनेरी बाई योग माया शीतल देवड़ा कन्हैयालाल गहलोत टी-,ल मालवीय अमन जायसवाल दिलीप पिपलौदा दिनकर राव खानविलकर वैष्णव दास बैरागी सचिन सतपुड़ा मुकेश भंवरसिंह मलैया आदि प्रमुख रूप से योगाचार्य मंचासीन थे। कार्यक्रम के दौरान योगाभ्यासियों ने विभिन्न आसनों एवं प्राणायामों का बेहतर प्रदर्शन किया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई आपने बताया कि योग ही हमें सम्पूर्णता से साक्षात्कार की अलौकिक अनुभूति कराता है तथा जिला योग समन्वयक एवं प्रशिक्षक डॉ दिनेश कश्यप द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक से पांच-पांच पौधे लगाकर उन्हें बड़ा होने तक सुरक्षा की शपथ दिलाई गई आपने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण जीवन को सहायता से जीने का योग ही एकमात्र माध्यम है। बालक योग समूह में से वासु जोशी सौरभ जलोदिया नैतिक जैन तथा बालिका संयोग समूह में से पार्वती पारा जैमिनी जायसवाल हंसा चैहान नंदिनी माली अनुष्का जोशी का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। कार्यक्रम के अंत में समस्त योगाभ्यासियों को म.प्र.षासन के प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश कश्यप ने किया तथा आभार अमरसिंह पारा ने माना।
No comments:
Post a Comment