विश्व पर्यावरण दिवस पर बेटी बचाओ व जल बचाओ का संदेश दिया गया
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार- ग्राम भरावदा जन अभियान परिषद की चयनित नवाकुंर समिति के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस पर गांव में बेटी बचाओ बेटी पढाओ जल बचाओ व पर्यावरण बचाओ का संदेश के साथ गांव में जिनके घर बेटी है उनके घर वाले को एक पोधा देकर सम्मानित कर कार्यक्रम की सुरुवात कि गई कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता लोधा अर्जुन हाडा ने बताया कि आज के बदलते युग में बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर्यावरण व जल बचाओ आदि सभि को बचाना जरुरी है कहा कि पानी बचाने से बडा दुसरा जिवन मे कोई काम नहीं है ईस बात को हमें जिवन मे उतार लेना चाहीये वहीं पर्यावरण पर बताते हुए कहा की अपने घरों खेतों बाग बगीचे मे पोधा लगाकर हम एक अच्छा संदेश दे सकते हैं एक छोटा पोधा कल बडा वृक्ष हमारे लिए भरपूर उर्जा दे सकते हैं। एवं बेटी बचाओ पर भि बताया गया कहा गया कि बेटी ईश्वर का ही रूप है उसे देवी के रुप में पुजा गया है क्योंकि यहीं भाव बेटी को पुज्य बनाता है ईस लिए बेटी को सुरक्षा सम्मान व संरक्षण देना जरूरी है ईस मोके पर हरगोविंद रेवाटीया पुंजराज कुल्हारा माधव पटेल गोकुल भाटी सुभम शर्मा राजाराम सर दिपेश हाडा सचीन रेवाटीया राहुल पांचाल मयंक हाडा आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment