HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 16 June 2018

चार्टर प्रेजेंटेशन एवं अधिष्ठापन समारोह :

चार्टर प्रेजेंटेशन एवं अधिष्ठापन समारोह :

हैलौ धार 
संजय शर्मा 
      धार - रोटरी क्लब ऑफ धार भोज सिटी, रोटरी क्लब ऑफ धार सेन्ट्रल एवं रोटरी क्लब ऑफ धार गैलेक्सी के संयुक्त तत्वावधान में नवगठित क्लब रोटरी क्लब ऑफ धार गैलेक्सी का चार्टर प्रेजेंटेशन एवं अन्य दोनों क्लबों का वर्ष 2018-19 का अधिष्ठापन समारोह  15 जून 2018 को धार स्थित मिलन महल     में आयोजित किया गया । सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर रोटरी चतुर्विध मंत्र का वाचन किया गया ।रोटे. अरुण वर्मा ने स्वागत भाषण  एवं क्लब परिचय प्रस्तुत किया ।
       यह गरिमापूर्ण कार्यक्रम धार नगर पालिका अध्यक्ष पर्वत सिंह चौहान एवम अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी एवम उद्योगपति सर्व प्रिय बंसल तथा अधिस्थापन अधिकारी धिरन दत्ता मंडलाध्यक्ष नॉमिनी रोटरी अं.म 3040 के पूर्व मंडलाध्यक्षों सहित रोटरी मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर तीनों क्लब के अध्यक्षों ,सचिवों एवं क्लब के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई । धार जिले के गणमान्य नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की । इस अवसर परधार रत्न की उपाधि से सर्व श्री भगत सिंह चैहान,श्री सुभाष यादव शिक्षक ,धर्मेन्द्र जोशी ,नवीन गर्ग, नेहा मकवाना,तिमाती र्स, पत्रकार अशोक मित्तल,डॉ सुमित सिशोदिया जी धार महाराज श्रीमंत हेमेंद्रसिंह जी पंवार तथा अनंत अग्रवाल जी को धार रत्न की उपाधि से सम्मानित किया।
        सभी पूर्व मंडलाध्यक्षों ने अपने प्रेरक उद्बोधन से नवगठित क्लब का मार्गदर्शन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । मंडलाध्यक्ष डाॅ जामिन हुसैन के प्रतिनिधि के रूप में भोपाल से पधारे डीजीएन धीरन दत्ता ने नवगठित क्लब को चार्टर प्रदान किया ।
       इस अवसर पर धार जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देनेवाली हस्तियों को “ धार रत्न “ से नवाजा गया । मुख्य अतिथि के साथ ही रोटरी के सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम का सफल संचालन रोटे. राजेश शर्मा ने किया ।
         पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष रोटे .अरूण वर्मा ने धार जिले में  विभिन्न  रोटरी क्लब खोलकर जनसेवा का बीड़ा उठाया है और वे विगत कई  वर्षों से एक दृढसंकल्पित नेतृत्वकर्ता के रूप में अपनी जुझारू टीम के साथ  जनहित के प्रकल्पों को पूर्ण करते आए हैं । क्लब की नई कार्यकारिणी रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष अलका वर्मा सचिव डॉ संग्रामसिंह, भोज सिटी के अध्यक्ष अजय चैधरी सचिव सुनील सिंह राठौर नए क्लब रोटरी गेलेक्सी के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी सच्ची संतोष निगले तथा कार्य कारिणी ने सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया ।
       रोटरी क्लब एक वैश्विक संस्था है जो सदा जनकल्याणकारी प्रकल्पों के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाती रही है ।धार जिले के सभी रोटरी क्लब  इसी परंपरा को निभाते हुए कर्मपथ पर  अग्रसर हैं ।गैलेक्सी के संस्थापक अध्यक्ष उमेश शर्मा एवम इवेंट चेयरमैन सचिन बाफना तथा को चेयर डॉ प्रदीप पॉल ने सफल भूमिका निभाई। तथा आभार डॉ अशोक शास्त्री ने किया।

No comments:

Post a Comment