स्व-सहायता समूह चलायेंगे सरकारी राशन की दुकान
अलीराजपुर में 41 राशन दुकान चला रहे हैं महिला स्व-सहायता समूह
हैलो धार
भोपाल : शुक्रवार, जून 29, सार्वजिनक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित राशन दुकानों के संचालन में अनियमितता की शिकायतों को नियंत्रित करने के लिए महिला स्व-सहायता समूहों को राशन दुकान संचालन का कार्य सौपा जा रहा है। इसी कड़ी में अलिराजपुर जिले में कुल 298 उचित मूल्य दुकानों में से 41 दुकानें स्व-सहायता समूहों को सौंपी गई हैं तथा 87 अन्य दुकानों को समूहों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
इस प्रयोग से राशन दुकानों से सामग्री के वितरण में वृद्धि बढ़ रही है। साथ ही, प्रत्येक स्व-सहायता समूह को प्रति-माह 8400 रूपये की आय (कमिशन) प्राप्त हो रही है, जो समूह की आय का अतिरिक्त स्रोत बन गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले के 6 विकासखण्ड अलिराजपुर की 13, सोंडवा की 5, चंद्रशेखर आजाद नगर की 4, कढ़ीवाड़ा की एक, जोबट की 13, उदयगढ़ की 6 दुकानों की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपी जा चुकी है। अन्य 87 दुकानें सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
No comments:
Post a Comment