HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 2 June 2018

विधायक श्रीमती रंजना बघेल ने किए करोड़ो विकास कार्यो का भूमि पूजन

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई  कल्याणकारी योजनाओ और देश- प्रदेश में किये गये विकास कार्यों को लेकर विधानसभा क्षेत्र मनावर में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधायक मनावर श्रीमती रंजना बघेल द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है ।

     हैलो-धार 
संजय शर्मा
    मनावर- उमरबन क्षेत्र में भ्रमण से यात्रा की शुरुआत कर ग्राम बालीपुर बुजुर्ग में 142.85 लाख रु. की लागत से नल जल योजना में बनने वाली टंकी, सम्पवेल और पाईप लाईन का भूमिपूजन किया व आसपास के ग्रामों व उनके मजरे फलियों में लोगों से चर्चा कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी ।आज दिनांक 02/06/2018 को मनावर विकासखंड के नर्मदा पट्टी के ग्राम गणपुर -सिरसी, गांगली,एक्कलबारा, सेमल्दा,उरदना और सरिकपुरा में 3 करोड़ 26 लाख 86 हजार रु की लागत से बनने वाले सम्पवेल,फिल्टर प्लांट,पाइपलाइन का भूमिपूजन किया ।
 नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण म.प्र. शासन भोपाल द्वारा सरदार सरोवर परियोजना में डूब मे आये गाँवों के पुनर्वास स्थलों पर नर्मदा नदी से जल प्रदाय योजना में  कुल 9 गाँवों के पुनर्वास स्थलों में 484.19 लाख  (चार करोड़ चौरासी लाख उन्नीस हजार रु. ) की लागत से उक्त कार्य होना है, जिनमे 6 गांव ( गणपुर सिरसी,गांगली,एक्कलबारा, सेमल्दा,उरदना, शरीकपूरा) आज भूमिपूजन हुआ है व रतवा,मलनगाँव,बड़दा में भूमिपूजन होना बाकि है ।
इस योजना में नर्मदा नदी से 160mm व् 110mm डाया की HDPE पाईपलाईन से पानी नर्मदा से सम्पवेल में लाकर फिल्टर कर पुनर्वास स्थल के निवासियों को सप्लाई किया जायेगा ।  
विकास यात्रा का विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो में पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया व विधायक द्वारा मनावर क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों के लिये आभार व्यक्त कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया ।
6 गांवों में हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को संबोधित करते हुए विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आमजनता के लिये चलाई जा रही योजनाओ की तुलना पिछली सरकार से करते हुए भाजपा शासनकाल में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करते हुए किसानों के लिये,  मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों के लिये, पढ़ने वाले बच्चों से लेकर समाज के हर वर्ग की चिंता करते हुए योजनाये बनाकर क्रियान्वयन करने का कार्य किया है ।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार,मंड़ल अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार, जनपद अध्यक्ष योगेंद्र मुवेल,महामंत्री राधेश्याम मुकाती, गोपाल मुवेल,रमेश परिहार, भगवान मुकाती, घनश्याम धनगर, रामसेवक सेन,गोपाल पाटीदार,अभय कनेल,संतोष पाटीदार,संजय वास्केल,अरुण वैष्णव,जगदीश चोयल,प्रवीण पाटीदार,मुकेश पाटीदार, महादेव पाटीदार, आलोक जाट, राजू जाट, पवन जाट, सूरज जाट,मानू काका,राधेश्याम हम्मड, विक्रम दरबार,धर्मेन्द्र भाई, राजपाल चौहान,राजेन्द्र चौहान,बाबू चौहान, सुखदेव ठाकुर, राजेन्द्र भाई, दादू सिंग चौहान, नयन चौहान, महेंद्र सिंह, दौलत सिंह सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment