HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 3 May 2018

विधायक कालु सिंह ठाकुर ने किया नदीयो को पुनर्जीवित करने के लिए श्रमदान

विधायक कालु सिंह ठाकुर ने किया  नदीयो को पुनर्जीवित करने के लिए श्रमदान

संजय शर्मा 
       नालछा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पुरे मध्यप्रदेश के 313 विकासखंड में जन अभियान परिषद द्वारा नदीयो को पुनर्जीवित करने के लिए विकासखंड स्तर पर एक नदी का चयन कर चलाए जा रहे जन संसद अभियान के तहत आज नालछा की अति प्राचीन व जीवनदायनी नलकच्छ नदी(नल गंगा) पर क्षेत्रीय विधायक कालुसिंह ठाकुर द्वारा शाशन की योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए पंचायतो में नियुक्त किए गए जनसेवकों व सहायक जनसेवकों ने नदियो को पुनर्जीवित करने के लक्ष्य को सार्थक बनाने के लिए नालछा स्थित शिवघाट पर नदी में गहरीकरण का कार्य करते हुए दो घंटे श्रमदान कर समाज को जल को बचाने व सहेजने के लिए नदियो को पुनर्जीवित करने व उनका संरक्षण करने का सन्देश दिया
       क्षेत्रीय विधायक कालुसिंह ठाकुर ने श्रमदान में हिस्सा लेते हुए अपने जनसेवकों को नदियो को पुनर्जीवित करने व जल संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए जल को व्यर्थ बहने से बचाने का संकल्प भी दिलवाया वही नालछा सेक्टर प्रभारी व भाजयुमो कार्यकर्त्ता निखिल ग्वाल ने जल संसद जैसे आयोजन के माध्यम से मानव जीवन में नदियो की महत्वता उनकी उपयोगिता और उनको पुनर्जीवित व संरक्षित कर जल के संरक्षण का समाज को सन्देश देने की पहल को सार्थक बताया साथ ही अलग अलग स्थानों पर और भी जल संरक्षण के क्षेत्र में प्रयास करने की बात कही इस अवसर पर जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक घनश्याम रायपुरिया,ब्लाक समन्वयक सचिन त्रिवेदी नालछा भाजपा नगर अध्यक्ष शिवचरण यादव,भाजयुमो जिला कार्यकारणी सदस्य विवेक शर्मा,भावसिंह,रामसिंह,नानसिंह,अतुल यादव,प्रीतम कुशवाह,सहित बारह पंचायतो के पचास से अधिक जनसेवक व सहायक जनसेवकों सहित की ग्रामीण भी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment