लोकतंत्र सेनानियों का शाल श्रीफल व ताम्रपत्र भेंट कर प्रभारी मंत्री आर्य सांसद श्रीमती ठाकुर ने किया सम्मानित
सम्मानित कार्यक्रम में विशेष योग बना भाजपा के चार जिलाध्यक्ष मंच पर उपस्थित रहेआपका सम्मान ही हमारा सम्मान होगा- प्रभारी मंत्री आर्य
संजय शर्मा
94250 -95407
धार- . 5 मई धार जिला मुख्यालय पर आज लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह आयोजित कर जिले के सैनानियों को ताम्रपत्र वितरण किया गया। जिसमें प्रदेश के पशुपालन, जल, पर्यावरण तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह आर्य और धार सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने जिले के 67 लोकतंत्र सैनानियों व उनके परिजनों को हार फूल, शाल श्रीफल और शासन से प्राप्त ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित में अनन्त अग्रवाल, श्रीमती चन्द्रकला भेरूदास वैष्णव, मुस्तका खान, श्रीमती मनोरमा-सरदारसिंह, श्रीमतीशांति बाई-लालसिंह, श्रीमती सीताकुंवर-यसवंतसिंह पंवार, श्रीमती कमलाबाई-रामप्रसाद, गंगाराम-ओमकारलाल, शंकरलाल सुखलाल, श्रीमती भागवंतीबाई-त्रिलोक, श्री ओमप्रकाश बाबूलाल, बालकृष्ण धन्नालाल, नारायण बंषीलाल, सुरेषचन्द्र नाथुलाल, प्रकाषचन्द्र पुरूषोत्तक सहित अन्य सैनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ . राज बर्फा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. चौधरी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश धाडीवाल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु राठौर, महामंत्री मनोज सोमानी, नगरपालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया,कमल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, अधिकारीगण व बड़ी संख्या में लोकतंत्र के सैनानीगण व उनके परिजनगण, अन्य नागरिकगण मौजूद थे।
सम्मानिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री आर्य ने कहा कि आपके सम्मान से ही यह हमारा सम्मान हो रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि देश के लिए अपना योगदान देने वाले सैनानियों का अच्छा सम्मान हो। उन्होने अपने देश की आजादी की लड़ाई में अपना योगदान देकर कई सैनानी श हीद भी हुए है।। ऐसे सैनानियांें के परिवारों को भी सम्मानित किया जाता है। अब कोई भी सरकार इस सम्मान को बदल नही सकेगी।
सांसद श्रीमती ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश ने एक स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़कर हमारे देश को स्वत्रंत किया है, ऐसे सैनानियों को सरकार सम्मानित कर रही है। यह एक अनोखा एवं सराहनीय कार्यक्रम है।
No comments:
Post a Comment