HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 5 May 2018

प्रभारी मंत्री श्री आर्य की अध्यक्षता में आजीविका एवं कौशल विकास दिवस कार्यक्रम संपन्न

प्रभारी मंत्री श्री आर्य की अध्यक्षता में आजीविका एवं कौशल विकास दिवस कार्यक्रम संपन्न
 

स्व सहायता समूहों को आजीविका एवं कौशल विकास के महत्व को बताया, 84 लाख 55 हजार रूपये के चैक हितग्राहियों को वितरित किए 
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ,सांसद सावित्री ठाकुर ,जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल ,धार कलेक्टर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. चौधरी अतिथि थे 
संजय शर्मा
9893475407 

           धार-5-मई-2018 ग्राम स्वरोजगार अभियान अंतर्गत शनिवार 5 मई 2018 को आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के अवसर पर जिलास्तर पर विकासखंड धार एवं तिरला के द्वारा मिलन महल धार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के पशुपालन, जल, पर्यावरण तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अन्तर सिंह आर्य थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सासंद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मालती पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राज बर्फा, कलेक्टर  दीपक सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कल्याण पटेल,  श्याम नायक  , पंडित सोहन बिल्लोरे , जिला आजीविका एवं कौशल विकास दिवस प्रभारी सहित बड़ी संख्या में महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, पत्रकारगण उपस्थित थे। 
          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा आजीविका मिशन के द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया गया एवं म.प्र. शासन के द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जा रही प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सांसद महोदया द्वारा जिले में किये जा रहे विकासकार्य एवं आजीविका मिशन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के महत्व को बताया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मान. मालती पटेल के द्वारा भी म.प्र. शासन के द्वारा महिलाओं के लिए किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला गया। 
        कार्यक्रम में जिले के स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, प्राचार्य आईटीआई, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डीडीयु-जीकेव्हाय, आर सेंटी संस्था, जैन संगठन संस्थान एवं बैकर्स आदि विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। साथ ही सभी विभागों के द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाये गये जिसमें आजीविका मिशन से अगरबत्ती, साबुन, सेनेटरी नेपकीन, दोना-पत्तल, सिले-सिलाये वत्र, बैग, खिलोने, मेक्रम के उत्पाद आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई एवं मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण, युवा स्वरोजगार के हितग्राही को 60 लाख रूपये के चैक एवं हितग्राहियों को बैंक लिंकेज के 54 लाख 50 हजार के चैक, एवं सीआईएफ के 24 लाख 55 हजार रूपये के चैक, इस प्रकार कुल 84 लाख 55 हजार रूपये के चैक हितग्राहियों को वितरित किये गये, साथ ही मिशन में श्रेष्ठ कार्य कर रहे सीआरपी को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। 
        कार्यक्रम का संचालन राकेशसिंह तोमर, विकासखंड प्रबंधक, तिरला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर से  निलेश जोशी, जिला पंरियोजना प्रंबधक, जिला प्रबंधक  प्रमोद दुसाने, सुश्री सोनिया कटारा, सहायक जिला प्रबंधक सुश्री दिव्या सुल्या, प्रभारी जिला पंरियोजना प्रंबधक,  प्रवीण सोलंकी,  धानेन्द्र कुमार मिश्रा एवं विकासखंड धार से सदस्य श्रीमती बनिता पारिक, श्रीमती प्रियंका राठौर एवं विकासखंड तिरला से श्रीमती आरती ठाकुर, श्रीमती स्वाती जैन,  रूगनाथ परमार उपस्थित। अंत में आभार  हुकुमसिंह कुमावत, विकासखंड प्रबंधक धार के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment