कांग्रेस नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने पहुचा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल
धर्मेंद्र अग्निहोत्रीबदनावर से सवांददाता हैलोधर
बदनावर- पूर्व सांसद प्रतीनिधी मनिष बोकडिया नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से दिल्ली पहुच कर मुलाक़ात कर स्वागत किया व बधाई देकर बदनावर विधान सभा में आने का न्योता दिया साथ ही नव नियुक्त जीतू पटवारी व दिनेश गुर्जर से भी मुलाकत कर बधाई दी गयी प्रतिनिधि मंडल में सुरेन्द्र सिह निमखेडा पूर्व सांसद गजेन्द्र सिह राजुखेडी,धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्द सिह गोतम, पूर्व वीधायक प्रताप ग्रेवाल, पांचीलाल मेडा, मनोज गोतम, राजू पुरोहित, शक्ति सिह गोयल, व बदनावर से मनीष बोकडिया आदि साथ में दिल्ली पहुचे
No comments:
Post a Comment