HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 25 May 2018

बदनावर में मिशन सु प्रभात व जगजननी के माध्यम से बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सीख रही है

बदनावर में मिशन सु प्रभात व जगजननी के माध्यम से बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सीख रही है

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो -धार 
       बदनावर -  मिशन सु प्रभात व जगजननी के माध्यम से बेटियों को न केवल आत्मरक्षा के गुर सीख रही है। बलकि उनका आत्मविश्वास बेटों में कमतरी अहसास पैदा कर रहा है। 
        उक्त विचार जिला पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्रसिंह (पचे) के मार्गदर्शन तक में खेल और युवा कल्याण व डिसेबल क्रिकेट ऐसोसिएशन (दिव्याग स्पोटर्स ) के द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत मिशन सु प्रभात व जगजननी में महिलाओं ने आत्मरक्षा ( सेल्फ डिफेन्स )ट्रेनिंग  के दौरानं टी.आई.(महिला अपराध) सुनीता मंडलोई ने शा.न.उ.मा.वि. बदनावर पर लगभग 200 युवतियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की।  शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं जगजननी आत्मरक्षा के कार्यक्रम में  अन्र्तराष्ट्रीय कराते खिलाडी व जिला  कराते कोच शालिनी मिश्रा, जिला खेल अधिकारी श्री हेमंन्त सुबीर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमति सुषमा जी पाठक, सर्व ब्राम्हाण समाज महिला अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष श्रीमति नेहा जी शर्मा, राजश्री चोयल, सुषमा श्रीवास्तव, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजुद थे, स्वागत निकिंता जाट, हेमलता डोडिया, पायल सोलंकी,आदि बालिकाओं ने किया ।
    श्रीमति मंडलोई ने रोचंक ढंक से सु प्रभात के चार अक्सरों की व्याखा करते हुए कहा की भय को दुर रखे सुदृड व आत्म विश्वास से अन्याय का प्रतिकार करते हुए परिचित व पालकों से भागीदारी करते हुए तहतक जा कर विजय हासील करें । आपने पास्को ऐक्ट, सायबर क्राइम आदि के संबंध में  युवतियों की जिज्ञासाओं को शान्त करते हुए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए। श्रीमति सुषमा पाठक ने छेड छाड को विचारों, शरीर, व कपडों के प्रति दृष्टीकोण के आधार पर संवेधानिक रूप से परिभाषित कर सतरकता अथवा सावधानी को सुरक्षा कंवच निरूपित किया । श्रीमति नेहा शर्मा द्वारा गुड टच बेट टच के साथ साथ मोबाईल प्रयोग आत्मरक्षा मंे सेफटी पिन, हेयर पिन, स्र्पे, रूमाल, रूपटे आदि से आत्मरक्षा का अभ्यास प्रदर्शन किया । कु. अंकिता  तिवारी बिडवाल ने यात्रा के दौरान वाहन का नम्बर परिचितों को भेजना अन्जान व्यक्ति से खाद्य पदार्थ, भबुति, इत्र, परफियुम आदि न लेना बस इत्यादि में असामाजिक व्यवहार के प्रति संजग रह कर डायल 100 और 1090 का बेझिझक प्रयोग करना का बल दिया । कुं. शालिनी मिश्रा अन्तराष्ट्री कराते खिलाडी, द्वारा मास्टर टेªनर कुंमकुम श्रीवास्तव, हर्षा इंन्दूलकर, रकक्षीता यादव के द्वारा 200 बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए । जिसमें किकींग, र्थोईग, लोअर पार्ट, पंजेस, आदि शामिल थे। आभार कोमल जाट ने माना । 

No comments:

Post a Comment