HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 25 May 2018

अब धार जिले में किसानों को मण्ड़ियों में निःशुल्क छाछ, निंबू पानी व शर्बत मिलेगा

अब धार जिले में  किसानों को मण्ड़ियों में निःशुल्क छाछ, निंबू पानी व शर्बत   मिलेगा

संजय शर्मा 
      धार, 25 मई, 2018 कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देशानुसार जिले की मण्ड़ियों द्वारा धार, कुक्षी एवं धामनोद मण्ड़ियों में भीषण गर्मी के चलते कृषक हित को दृष्टिगत रखते हुए 17 मई से छाछ, निंबू पानी व षर्बत की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। अब जिले की समस्त मनावर, बदनावर, सरदारपुर, राजगढ़ में भी यह व्यवस्था सुनिष्चित की गई है। यह व्यवस्था आगामी 30 जून 2018 तक सतत जारी रहेगी। कलेक्टर  सिंह ने मण्ड़ी सचिवों को इस संबंध में आवष्यक दिषा निर्देश  जारी किए है। 

No comments:

Post a Comment