धार नगर भाजपा के पदाधिकारियों व प्रभारियों की बैठक संपन्न
संजय शर्मा
हैलो -धार न्यूज़
धार- धार नगर भाजपा के पदाधिकारियों व बूथ प्रभारियों की बैठक प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य व नगर प्रभारी प्रेम नारायण पटेल विशेष अतिथि संपन्न हुई। बैठक में पूर्णकालिक अजय सिंह कुशवाहा ने भी मार्गदर्शन दिया। बैठक के प्रारंभ में नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा स्वागत उद्बोधन के साथ नगर की बूथ रचना की जानकारी दी।बैठक में श्री पटेल व श्री कुशवाहा ने बूथ पर करणी कार्यों की जानकारी दी गई व बूथ को मजबूत करने हेतु कार्य योजना बनाई । अतिथि ने कहा कि यदि बूथ मजबूत होगा तो कोई भी ताकत हमें परास्त नहीं कर सकती यह सब आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर संभव है। आगामी 6, 7,8 जून को बूथ स्तर पर बैठक आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। शहर के 90 के लिए प्रभारी तथा 5 बूथों पर एक प्रभारी की नियुक्ति भी की गई। इस कार्य के लिए शहर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को लिया गया। जिसमें करण सिंह पवार ,डॉक्टर शरद विजयवर्गीय, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,कन्हैया लाल यादव, अनिल जैन, भगवानदास मालवीय, नरेश राजपुरोहित, गेंदालाल फकीरा, नंदराम परमार, कालीचरण सोनवानिया, मुन्ना लाल राठौर,राजेश हारोड, मनीष प्रधान, विपिन राठौर, दीपक विडकर, जयराज देवड़ा,दीपक शर्मा, हुकुम लस्करी, शिव पटेल ,आशीष गोयल, कैलाश पिपलोदिया, राजेश डाबी, विवेक गोड प्रमुख है। बैठक का संचालन सचिव विपिन राठौर ने किया
No comments:
Post a Comment