ग्राम घटगारा में आचार्य रंजना शर्मा की भागवत कथा का शुभारंभ
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हेलो धार
बदनावर- ग्राम घटगारा में मालवीय समाज के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में बुधवार से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ विधि विधान से हुआ। इससे पूर्व कथावाचक आचार्य रंजना शर्मा (गोस्वामी), बनियावाड़ी धार की खुली जीप में व सिर पर कलश उठाए महिलाएं तथा भागवतजी उठाए चल रहे श्रद्धालू जगन्नाथ परमार की शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ नयापुरा मोहल्ले से शुरू हुई और गांव में भ्रमण करते हुए कथास्थल राधाकृष्ण मंदिर पहुंची। जहां भागवतजी की स्थापना के बाद कथा शुरू हुई।
शोभायात्रा का गांव में जगह-जगह स्वागत किया गया। कथा सुनने के लिए आसपास के गांवों से भी समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक थी। कथा आयोजन सकल पंच मालवीय (बलाई) समाज घटगारा द्वारा किया जा रहा है। कथा समय दोपहर 1 से 5 बजे तक रहेगा।
No comments:
Post a Comment