HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 23 May 2018

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारियाॅ सौंपी

 मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारियाॅ सौंपी

हैलो धार न्यूज़ 
        धार, 23 मई कलेक्टर  दीपक सिंह ने बुधवार को यहाॅ जिला पंचायत सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 27 मई को जिले के मांगोद में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियाॅ सौंपी है। श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे सौंपे गये दायित्व का समय पर निर्वहन करे । 
        श्री सिंह ने हैलीपेड का निर्माण करने, वाहनो की पार्किंग व्यवस्था, पहुॅच मार्ग के निर्माण करने, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था ,पेयजल व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनि​श्चित करने के निर्देष दिये। श्री सिंह ने विकास कार्यो के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देष दिये। उन्होने इस कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश  दिये। 
       इस बैठक में अपर कलेक्टर  डी के नागेन्द्र, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार शंकरलाल सिंघाडे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर  सत्यनारायण दर्रो, अनुविभगीय अधिकारी राजस्व मनावर  बी एस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी  आर एस बालोदिया सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment