नगर पालिका अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान छत्रीपाल क्षेत्र में लोगों की समस्या सुनने पहुंचे
दो से तीन दिन में होगा क्षेत्र की जल समस्या का निराकरण
हैलो धार
धार- नगर पालिका अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान ने बुधवार को वार्ड क्रमांक 30 स्थित छत्रीपाल क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्या सुनी। यहां पर पानी की मोटर जल जाने से पानी की समस्या से लोग परेशान थे, जिस पर पीएचई अमले को मौके पर बुलवाकर मोटर सुधरवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान लोगों ने बताया कि बिजली के पोल लगाने की भी मांग रखी। लोगों ने बताया कि रात में अंधेरे के कारण दिक्कत होती है। स्ट्रीट लाईट लगने से आसानी होगी।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम ने भी महिलाओं से चर्चा कर समस्या जानी। महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में तीन से चार स्थानों पर पानी के टैंकर की आवष्यकता है। साथ ही पानी की टंकी भी रखवाने की मांग रखी। जिस पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौतम ने दो से तीन दिन में समस्या के निराकरण की बात कही। महिलाओं ने बताया कि तालाब में जो ट्यूबवेल है, वहां से मुकेष नामक व्यक्ति ने स्वयं की पाइप लाइन डाल रखी है। जब मर्जी होती है तब पानी भरता है। अन्य लोगों को इस दौरान पानी नहीं भरने देता। मना करते है तो दादागीरी पर उतर जाता है। इस पर अध्यक्ष चौहान ने पीएचई को संबंधित का कनेक्षन काटने के निर्देष दिए है। निरीक्षण के दौरान गौतम प्रजापत, पूर्व पार्षद शंकर चैहान आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment