HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 27 May 2018

कल होगा धार में विर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

कल होगा धार में  विर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

देश एंव प्रदेश के राजनेता सहित समाज की बड़ी हस्तियां शामिल होंगे 

हैलो -धार 
         धार - जिला मुख्यालय पर स्थापीत हिन्दुआ सुर्य, विर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को दोपहर 11.55 बजे होगा। कार्यक्रम के 
मुख्य अतिथि नरेन्द्रसिह तोमर केन्द्रीय मंत्री खान एवं पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार होंगे। अध्यक्षता नंदकुमारसिंह चौहान खरगोन खंडवा सांसद करेंगे। राधोगढ विधायक जयवर्धनसिंह विशिष्ट अतिथि व विशेष अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, बदनावर विधायक भंवरसिंह शेेखावत, कुं. शेरसिंह राणा, महेन्द्रसिंह चाचु बना उपाध्यक्ष म.प्र. तिर्थ एवं मैला विकास प्राधिकरण भोपाल, पर्वतसिंह चौहान धार नगरपालीका अध्यक्ष, विष्वनाथ प्रतापसिहं रेटा जय राजपूताना संघ संस्थापक, धार विधायक निना वर्मा, पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तिगांव, क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्रसिंह तंवर सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार प्रातः 10 बजे शोर्य यात्रा इन्दौर नाका से प्रारंभ होकर धार नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुवे महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल पहुंचेगी। यंहा अतिथियो की मोजुदगी में 11.55 पर प्रतिमा का अनावरण होगा । तत्पष्चात वाहन रेली  के रूप में अतिथि सहित काफिला सभास्थल उदय रंजन क्लब पहुंचेगा। 12.30 से जनसभा प्रारंभ होगी। 
सामाजीक विभुतियो का होगा सम्मान
        मंचीय आयोजन के साथ समुचे जिले में राजपूत समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु भुमी प्रदान करने वाले के साथ ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापीत करने वाली सामाजीक विभुतीयो का मंचासीन अतिथियो द्वारा साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया जाऐगा। 
कार्यक्रम आयोजक क्षत्रिय महासभा व राॅयल राजपूत संगठन के जिलाध्यक्ष कृमशः  मलखानसिंह मोरी व जयसिह राठौर ने बताया की आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है। समुचे अंचल में उत्साह का माहोल है। हजारो की तादाद में समाजसेवीगण व युवावर्ग इस कार्यक्रम में शामिल होेंगे। 
दो दिन तक तैयारी का लिया जायजा
        प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की व्यापक तेयारी को लेकर म.प्र. तिर्थ एवं मेला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह चाचु बना ने शनिवार एवं रविवार को लगातार दो दिनो तक कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया । प्रतिमा स्थल पर अतिथियो द्वारा प्रतिमा का अनावरण किये जाने की प्रकिृया को समझा साथ ही सभा स्थल पर भी बारीकी से जानकारी लेकर कार्यक्रम के संचालन की जानकारी दी। आपके साथ महासभा के जिलाध्यक्ष मलखानसिंह मोरी, राॅयल राजपूत संगठन के प्रदेश  उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह पटेल, महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह तोमर, राजेन्द्रसिंह चौहान, लक्की पटेल, जिवनसिंह, शुभमसिंह, बंटी चौहान आदि उपस्थित थे। जानकारी अखिल भारतिय क्षत्रिय महासभा के जिला मीडिया प्रभारी गोवर्धनसिंह डोडिया खिलेडी ने दी।

No comments:

Post a Comment