HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 26 May 2018

भजन संध्या में गायिका माधुरी वैष्णव को सुनने के लिए 2 बजे तक जमे रहे हजारो की संख्या में श्रद्धालु

भजन संध्या में गायिका माधुरी वैष्णव को सुनने के लिए 2 बजे तक जमे रहे हजारो की संख्या में श्रद्धालु 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो -धार न्यूज़ 
      बदनावर- बड़ा कठोडीया में आयोजित एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या में बड़ी संख्या में प्रसिद्ध राजस्थानी भजन गायिका माधुरी वैष्णव के भजनों को सुनने के लिए हजारो की संख्या में धर्म प्रेमी माता.बहने व् पुरुष वर्ग  दूरदराज गांव से पहुंचे हैं  सर्वप्रथम बाबा रामदेव जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्पमाला के द्वारा पूजन किया इस के बाद बाबा रामदेव की आरती जुवार सिह सिसोदिया   सज्जन सिह सिसोदिया ने कर  कार्यक्रम कि शुरुआत की गई कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणपति जी की आराधना करके माधुरी वैष्णव ने कार्यक्रम की शुरुआत की अपने सुरीली आवाज के  बल पर एक छोटे से गाव मूंगेला में जन्मी माधुरी वैष्णव आज पुरे राजस्थान व् मध्यप्रदेश में अपनी सुरीली आवाज का लोहा मनवा चुकी हे 
उज्जेन गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर मुख्य मंत्री से सम्मानित  
   राज्य स्तरीय भजन प्रतियोगिता 2013 में उज्जेन में कई प्रतिभागीयो को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिह चोहान ने अच्छी गायकी के लिए इन्हें सम्मानित किया था अपने सुरीली आवाज के बल पर आज माधुरी वैष्णव सभी की ख़ास बन गयी हे यह नाम अब किसी परिचय का  मोहताज नही  हे 
मालवा कोकिला अलंकरण की उपाधि 
     स्वर साधना से जन जन की भाव तरंगो को संगीत भजन गजल और शास्त्रीय संगीत में कम उम्र में पाने वाली माधुरी वैष्णव को असरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा मलावा कोकिला अलंकरण से नवाजा गया   
भजन के साथ. साथ राधा.कृष्णए शीव.पार्वती, कालिका माता बन कर साथी कलाकारों ने भजन पर सुन्दर न्रत्य करके सभी का दिल जित लिया 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरल व्यक्तित्व बदनावर एसडी ओपी केलाश मालवीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मालवा श्रम जीवी पत्रकार संघ के सम्भागीय सचिव भूपेन्द्र सिह जादोन, विशेष अतिथि  मालवा श्रम जीवी पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्निहोत्रीए तहसील सचिव नविन चोहान उपस्थित थे आभार सुमित जाट ने माना 

No comments:

Post a Comment