HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 24 May 2018

धार जेल में निरूद्ध महिलाओें को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण

धार जेल में निरूद्ध महिलाओें को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण

संजय शर्मा 
हेलो धार न्यूज़ 
       
 धार -  मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत् विभाग द्वारा विपत्तीग्रस्त महिलाएॅ जिनमेें ऐसिड विक्टिम, जेल मे निरूद्ध, परित्यक्ता एवं तलाकषुदा आदि महिलाए को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । इसकी के तहत् महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला जेल में निरूद्ध महिलााओें की दो बैच जिनमें एक बैच को सिलाई प्रशिक्षण एवं दुसरी बैच को ब्यूटी पार्लर संचालन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । इन प्रशिक्षणों की अवधि क्रमाशः 04 माह व 2.5 माह नियत है । प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को जेल औघोगिक प्रशिक्षण केन्द्र एवं महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा ।
     04 माह चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्रीमती ममता जोशी पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष धार द्वारा किया गया । श्रीमती जोशी ने उपस्थित प्रशिक्षु बंदिनी महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपकों किन्ही विपरीत परिस्थितियांेवश जेल में आना पड़ा किन्तु वे अपने इस समय का सदुपयोग करें, उक्त प्रशिक्षण पुरी लगन से पूर्ण करें इससे आपकों जेल से रिहा होने के पश्चात आप आत्मनिर्भर होकर समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होने के अवसर प्राप्त होगे । 
  इस अवसर पर जेल अधीक्षक, श्री सतीश उपाध्याय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी एवं जिला महिला सशक्तिरकण अधिकारी कु. भारती डाॅगी उपस्थित रही  । 


No comments:

Post a Comment