धार जेल में निरूद्ध महिलाओें को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
संजय शर्मा
हेलो धार न्यूज़
04 माह चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्रीमती ममता जोशी पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष धार द्वारा किया गया । श्रीमती जोशी ने उपस्थित प्रशिक्षु बंदिनी महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपकों किन्ही विपरीत परिस्थितियांेवश जेल में आना पड़ा किन्तु वे अपने इस समय का सदुपयोग करें, उक्त प्रशिक्षण पुरी लगन से पूर्ण करें इससे आपकों जेल से रिहा होने के पश्चात आप आत्मनिर्भर होकर समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होने के अवसर प्राप्त होगे ।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक, श्री सतीश उपाध्याय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी एवं जिला महिला सशक्तिरकण अधिकारी कु. भारती डाॅगी उपस्थित रही ।
No comments:
Post a Comment