पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, अब कर रहे हैं रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन किया. इसके बाद मोदी रोड-शो कर रहे हैं. इस मौके पर सड़क किनारे भारी संख्या में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद हैं.
हैलो -धार
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन किया. इसके बाद मोदी रोड-शो कर रहे हैं. इस मौके पर सड़क किनारे भारी संख्या में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद हैं. मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं. रोड शो के बाद मोदी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का भी उद्घाटन करेंगे. 135 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे कुल 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इस एक्सप्रेसवे से हरियाणा में कुंडली और पलवल की दूरी अब चार घंटे से सिमटकर 72 मिनट रह जाएगी. मोदी आज यूपी के बागपत भी जाएंगे. जहां वह रैली को संबोधित करेंगे.
8.36 किलोमीटर लंबे( स्ट्रेच) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बनाने में 841.50 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसकी लंबाई निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू होकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा तक है और इसमें 14 लेन हैं. यह देश का का पहला राष्ट्रीय राजमार्ग है और इसमें कई विशेषताएं हैं, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी. इसमें दोनों तरफ 2.5 मीटर लंबे साइकिल ट्रेक आदि की सुविधा दी गई है.
No comments:
Post a Comment