नाबालिग के साथ गेंग रेप आरोपियों मे बाप बेटे शामिल
माँ बाप चोकिदारी करने घर से बाहर गए थे पानी का बहाना कर तलवार की नोक पर जंगल में ले जाकर नाबालिक से किया दुष्कर्म
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर- ग्राम पंचायत दोत्रिया के मजरे खाखरोडा मे मंगलवार रात 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप मे बुधवार को पुलिस ने 3 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों मे बाप बेटे शामिल है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात मे जब नाबालिग के माता पिता चैकीदारी करने बाहर गए थे तभी रात मे करीब 11 बजे आरोपी मोहित पिता शंभूलालए उसका भाई रोहित व पिता शंभूलाल पिता हीरालाल निवासी खाखरोडा आए और रोहित ने दरवाजा खटखटाकर आवाज लगाई। जब लडकी ने दरवाजा खोला तो आरोपी रोहित बोला कि मुझे पानी पीला दे। इस पर लडकी पानी का लोटा भरकर आई और दरवाजा खोलकर लोटा देने लगी तो रोहित ने हाथ पकडकर उसे बाहर खींच लिया। आरोपी शंभू ने मुंह दबाकर कहा कि मेरे हाथ मे तलवार है। चिल्लाई तो जान से मार देंगे। इस पर वह डर के मारे सहायता के लिए चिल्ला नही सकी। आरोपी बोले की तू मोटर सायकल पर बैठ जा और यह कहकर गाडी के बीच मे बिठा लिया तथा रोहित गाडी चलाने लगा। पीछे शंभू बैठा। जबकि मोहित वहीं रूक गया। दोनो लडकी को खेत मे ले गए। थोडी देर मे मोहित भी आ गया तब रोहित व शंभू दूर चले गए। लडकी बेहोश हो गई। फिर पता नही चला कि तीनो कब चले गए। बाद मे उसे खोजते हुए लडकी के मामा व अन्य लोग आए तब उसे होश आया। उसे कपडे पहनाए। पूरी घटना बताने के बाद रात मे ही घर लाए। किंतु रात अधिक होने से रिपोर्ट करने नही आ सके। माता पिता के आने पर उन्हेे घटना बताई और बदनावर थाने पर आए। पुलिस ने तत्काल तीनो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लडकी का मेडिकल भी कराया। तफतीश के लिए केस एएसआई सुशीला ठाकुर को दिया गया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने उनकी तलाश मे छापेमारी भी की। किंतु पता नही चला।
बदनावर पुलिस ने घठना की जानकारी देने में की आना कानी कहा हमें परेशान मत करो
इतने घम्भिर विषय की घटना की जानकारी के लिये जब बदनावर थाना प्रभारी सुनील गुप्ता से बात करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं होने पर बिट प्रभारी एस आई कनौजिया से सम्पर्क किया गया तो पहले तो वह टाल मटोल करता हुवा दिखाइ दिया फिर 1 घंटे में पूरी जानकारी देने की बात कही 1 घंटे बाद बात करने पर बताया गया की हमें परेशान मत करिए हमारे पास दुसरा भी काम हे दिन भर जानकारी ही बताते रहे तो काम कोन करेगा उन्होने टाल मटौल किया व 2 घन्ठे तक जानकारी नही दी बलत्कार जेसे गम्भीर विशय पर भी पुलिस कितनी ला परवाह हे इसका अन्दाजा इस बात से लगाया जा सक्ता हे जब पत्रकारो कौ जानकारी से दूर रखा जाता हे तो आम नागरिक का क्या हाल होगा
एस आई कनोजिया को एसा नहीं करना चाहिए था यदि उनको इसकी जानकारि नहीं थी तो बिना किसी टाल मटोल के सही बात बताना चाहिए मुझसे जो जानकरी लेना हो ले सकते हे कनोजिया से बात करता हु
कैलाश मालवीय
एसडीओपी बदनावर
कैलाश मालवीय
एसडीओपी बदनावर
No comments:
Post a Comment