अनिल मालवीय सामाजिक कार्यकर्ता की मिसाल बने
बदनावर - देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के कार्यो से प्रभावित होकर पूरा देश कुछ ना कुछ नया करने का सोच रहा हे इसी कडी में भारतीय जनता पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता युवा नेता अनिल मालवीय ढोलाना खुर्द ने ग्रामपंचायत कुशावदा में ग्रामीणों को पानी की समास्या जूझते हुवे देख कर और दुरी से माता बहनों को पानी लाते देख कर स्वय के खर्चे पर 510 फीट बोरवेल करवाया गया जिसकी लागत 43000 हजार रुपये आई हे सबसे बड़ी बात यह हे की पानी भी बोरवेल से पर्याप्त मात्रा में निकला हे जिससे ग्रामीणों के चहरे ख़ुशी देखि गयी अनिल मालवीय का इस कार्य से क्षेत्र में नाम भी बड़े गा और बड़े भी क्यू ना आज के समय में सब नेता अपनी तिजोरी भरने में लगे हे वही एक छोटे से कार्य कर्ता ने सभी के लिए मिसाल कायम कर दी हे अनिल मालवीय ने बताया की मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा हे ग्रामीण सीताराम चोहान, सोहन चोहान, बगदीराम परिहार नगर भाजपा अध्यक्ष नारायण पाटीदार पलवाडा, आदी ने आभार माना!
No comments:
Post a Comment