HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday, 4 May 2018

कुँवा की खुदाई के दोरान पत्थर धसने से दो मजदुर की मोत 1 घम्भीर घायल

कुँवा की खुदाई के दोरान पत्थर धसने  से दो मजदुर की मोत 1 घम्भीर घायल 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
         बदनावर- ग्रामं कोद में कुआ गहरीकरण के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। 
पुलिस ने बताया कि गंाव से कुछ दूर बुलगारी रोड पर जीवन पिता शंकरलाल पटेल के खेत पर बने कुए का गहरीकरण करते समय उपर से भारी पत्थर निकलकर कुए में गिर गया। जिससे काम कर रहे दो मजदूर दब गए। उनकी कुए में ही मौत हो गई। जबकि तीसरा मजदूर सौभाग्य से बच गया। मृतकों के नाम बद्री पिता पन्नालाल भील (40) निवासी किशनपुरा थाना कानवन तथा तेजराम पिता भौमाजी गुर्जर (22) निवासी ग्राम जोधा का खेडा तहसील आसीम जिला भीलवाडा बताए गए। जबकि मांगीलाल पिता नाथू भील (40) निवासी बोरदा (सरदारपुर) घायल हुआ हैं। तीनों मजदूर करीब 50 फीट गहरे कुए में खुदाई के लिए काम कर रहे थे। तभी कुए की दीवार में से भारी पत्थर निकलकर गिर गया। इसमें दबने से दोनो ने दम तोडा दिया। जबकि तीसरा मजदूर बच गया। उसे हाथ पैर में चोटें आई हैं। मौक़े  पर काम कर रहे लोगो ने करीब दो घंटे की मश्क्कत के बाद बडी मुश्किल से तीनों को निकाला तथा कानवन पुलिस को सूचना दी। हादसे का पता चलते ही मौके पर बडी संख्या में गांववाले पहुँच  गए। कानवन थाने से एसआई आरडी बोरासी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए बदनावर अस्पताल पहुचाया जहां देर शाम पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच  में लिया हैं। 

No comments:

Post a Comment