ग्राम पंचायत छायन में घटिया निर्माण करने कम कार्य अधिक राशि आहरण को लेकर जांच अधिकारी ने लगाईं फटकार
प्रभारी मंत्री अंतर सिह आर्य ने दिए थे जांच के निर्देशधर्मेन्द्र अग्निहोत्री हैलोधर
बदनावर- ग्राम पंचायत छायन में ग्रामीणों व महिला सरपंच की शिकायत पर धार जिला पंचायत सीईओ चौधरी ने जाच दल गठित कर पंचायत के कार्यो की जांच के लिए निर्मल पाटीदार सहायक यंत्री जनपद पंचायत धार को नियुक्त किया ए जाच अधिकारी जब जांच करने गए तब शिकायत कर्ता को सूचित नहीं किया गया जब उन्हें बुलाने का कहा गया तो एक भी शिकायत कर्ता मोजूद नहीं था बाद में जानकारी मिलने पर शिकायत कर्ता पहुचते हे व 2 वर्ष हो जाने के बाद भी ट्रेक्टर का पेमेंट नहीं मिलने की बात कही हलाकि कार्य पर मस्टर रोल व् बिल के माध्यम से अन्य वेहंडर के नाम से बिल लगाकर पैसा निकालने की बात कही जबकि जिनके बिल लगाना थे वह आज भी सरपंच सचिव में उलझे पड़े ओए चक्कर लगा रहे हे ए कार्यो के स्टीमेट सीसी की मांग करने पर जाच अधिकारी से टाल मटोल कर उन्हें स्टीमेट जनपद में पडे आदि बहाने बनाए गए
घटिया कामो के लिए लगाईं लताड़ जाच अधिकारी पाटीदार ने सबसे पहले सुदूर ग्राम सड़क योजना एम पीण् इण् बीण् ग्रिट से बागेडी नदी तक का अवलोकन किया जिसमे कई अनियमितता पाये जाने व् रोड की चौडाई 3.80 मीटर आने मोहरम कच्ची व् कम डालने पर उसे सुधारने की बात कही इस रोड पर 10 लाख 7 हजार का आहरण हो चुका हे शेश 2 .93 के लगभग बचे हे जिसमे 3 पुलिया बाकी हे रोलिंग बाकी हे चुरी डालना बाकी हे कम काम ज्यादा आहरण की बात जाच करता दीपक पाटीदार ने कही और साथ ही कहा गया की या तो कार्य पूर्ण करे नहीं तो आप के खिलाफ मुकदमाँ चला कर राशि वसूलने की भी बात कही !
खेल मैदान में भी अंधेर नगरी चोपट राजा
खेल मैदान में भी जम कर हुवा घफला खेल मैदान में स्थल पर समतलिकरणए से लेकर मोहरमए ड्रेसिंग रोलिंगएए सीपीटीए सिटिंगए व्यवस्था आदि बाकी होने पर शीघ्र पूर्ण करने की बात कही पर खेल मैदान पर 3. 91 हजार का आहरण हो चुका हे 4 लाख का कार्य था शेष 9 हजार रूपये बचे हे और जाच अधिकारी ने खेल मैदान को सही बनने के लिए २ लाख और खर्च होना बताया हे
सर्वजनिक कूप निर्माण अपनी जगह से गायब
सर्वजनिक कूप निर्माण स्कुल के पास कोदली पाडा सर्वे नम्बर 1123 के स्थान पर सर्वे नंबर 1164 /२/4 छात्रावास के पास छायन सर्वे नंबर 830 ध्10 के स्थान पर 879/1 /1 उक्त दोनों हि कूप पूर्व सरपंच के कार्यकाल में में बन गए थे वर्तमान सचिव दुसरे सर्वे नंबर में फर्जी तरीके से आहरण किया गया या यु कहे की 2 कुवो पर शाशन को 4 बार चुना लगाया गया
कुल 19 कामो की जाँच की गयी जिसमे जांच अधिकारी द्वारन ग्राम पंचायत के 19 कार्यो की जांच की गयीं जिसमे से अधिकतर कार्यो में कार्य से अधिक राशि आहरण की बात सामने आई हे
1 साल में खंडजा उखड़कर हुवा मिटटी में तब्दील
खडंजा निर्माण में घटिया सामग्री कम सीमेंट और ख़राब रेती व् कच्ची गिट्टी का इस्तमाल होने से सिसी रोड पूर्ण रूप से घटिया निर्माण होने से उखड चुके हे और इन रोड पर लघभग सारा पैसा निकल चूका हे
No comments:
Post a Comment