सांसद सावित्री ठाकुर ने किया हितग्रहियो को गैस कनेक्शन का वितरण
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर- ग्राम स्वराज योजना में सम्मिलित ग्राम खेरवास में आज उज्ज्वला योजना के अंतर्गत धार महू सांसद सावित्री ठाकुर ने हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया सांसद ने भाजपा शासन में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना से हर व्यक्ति को अपना घर के सपना पूरा होने की बात कही साथ ही असंगठित कामगार श्रमिकों का पंजीयन की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुई ग्रामीणों ने पेयजल समस्या स्कूल में वाल बाउंड्री एवं माध्यमिक स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन करने जैसी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया सांसद ने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया साथ ही सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मैं समय.समय पर स्वयं आकर ग्राम की स्थिति का जायजा लूंगी गैस कनेक्शन वितरण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी जनपद अध्यक्ष प्रकाश राव सावंत जिला पंचायत सदस्य रजनीश मालवीय भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह डोडिया पूर्व मंडल उपाध्यक्ष नवीन चौहान भुवानीखेड़ा सरपंच ललिता चौहान ग्राम खेरवा सरपंच नरसिंह भाई उपसरपंच कांजी पटेल अपार सचिव बी शाह एस के गुप्ता जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप पाल के साथ कई अधिकारी.कर्मचारी एवं ग्रामीण जन व हितग्राही आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment