HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 8 May 2018

बदनावर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

बदनावर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन 
           

धर्मेंद्र अग्निहोत्री बदनावर 
हैलो-धार  न्यूज़ 
       बदनावर - प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा बदनावर में स्कूली विद्यार्थियों के आधार अपडेशन के लिए अतिरिक्त आधार केंद्र की स्थापना करने हेतु विकासखंड स्त्रोत समन्वय डी एन गुजराती को एक ज्ञापन दिया ज्ञापन में निवेदन किया गया की आरटीईए स्कॉलरशिप एवं यू डाइस आदि कार्यों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है तथा विकासखंड में लगभग 50000 विद्यार्थियों के आधार अपडेशन का कार्य होना है समस्त कार्य एक निर्धारित समय सीमा में किए जाने की बाध्यता तथा मात्र दो आधार केंद्रों के होने से विद्यार्थी एवं उनके पालकों को कई कई दिनों तक परेशान होना पड़ रहा है उसके बाद भी आधार अपडेशन नहीं हो पा रहा है आधार अपडेशन नहीं होने से आरटीई के अंतर्गत प्रवेशित बच्चों के विद्यालय को की जाने वाली फीस प्रतिपूर्ति विगत 2 वर्षों से नहीं हो पाई है लगभग  5 करोड रुपए के आसपास  प्रक्रिया में  अटका हुआ है जिससे अशासकीय विद्यालयों के संचालको में रोष व्याप्त है इसी को लेकर आज प्राइवेट स्कूल के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देते समय एसोसिएशन ब्लॉक संरक्षक फरीदा बोहरा जिला उपाध्यक्ष गिरधारी लाल सीरवी ब्लॉक अध्यक्ष देवपाल सिंह जादव ब्लॉक कोषाध्यक्ष सचिन सिंह राठौड़ नवीन चौहान दिनेश सीरवी  निलेश पवार  जयपाल सिंह चौहान अरविंद कच्छावा आदि विद्यालय संचालक उपस्थित थे!

No comments:

Post a Comment