HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday, 18 May 2018

आदिवासी अधिकार यात्रा को लेकर मोर्चा की बैठक संपन्न


आदिवासी अधिकार यात्रा को लेकर मोर्चा की बैठक संपन्न


संजय शर्मा
हैल्लो-धार न्यूज़
      धार-आदिवासी अधिकार यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिला बैठक ग्राम जीराबाद में रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कन्हैया लाल  सिसोदिया व संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के मुख्य अतिथि में रखी गई ।अध्यक्षता मोर्चा जिला अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा द्वारा की गई ।विशेष अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र जी मंडलोई, मांगीलाल  वसुनिया, रमेश जुनापानी थे।वहीं मोर्चा वरिष्ठ नेता लक्ष्मण पटेल बडलीपुरा, करण जी भुरिया पुर्णकालिक  विशेष रुप से उपस्थित थे । बैठक में आदिवासी अधिकार यात्रा पर चर्चा के साथ प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं की सूची बनाना, प्रत्येक जन प्रतिनिधि भाजपा प्रतिनिधि की सूची बनाना पूर्व वर्तमान,४- 3 जुन आदिवासी सम्मेलन प्रत्येक मंडल द्वारा भागीदारी करवाना,प्रत्येक मंडल में  हर माह ११-१२  तारीख को पदाधिकारियों की बैठक लेने आदि का निर्णय लिया गया।संचालन महामंत्री  राजू मकवाना द्वारा किया गया । इस अवसर परजिला पदाधिकारीयों में रवि  कटारे, लक्ष्मण  पटेल, सुनील पटेल, प्रकाश  पटेल, कीर्तिमान हरिराम पटेल देलमी एवं मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री सभी उपस्थित रहे!!

No comments:

Post a Comment